ETV Bharat / state

कन्नौज: फूलगोभी बेचने गए किसान का हाईवे के पास मिला शव

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित एनएच-91 हाईवे के किनारे एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:56 AM IST

मृतक के घर पहुंची पास पड़ोस की महिलाएं.
मृतक के घर पहुंची पास पड़ोस की महिलाएं.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपकपुर गांव निवासी एक किसान का एनएच-91 हाईवे के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मौत की संभावना जताई है. परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि किसान अकबरपुर से फूलगोभी बेचकर वापस घर आ रहा था. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपकपुर गांव निवासी दिवारीलाल खेती बाड़ी तर परिवार का पेट पालते थे. जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को वह खेत से फूलगोभी तोड़कर अकबरपुर बाजार में बिक्री करने गए थे. देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो बेटा सोनू व वीरू ने खोजबीन शुरू की. तभी एनएच-91 के किनारे किसान का शव पड़ा देख बेटों के होश उड़ गए. मौत की खबर मिलते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर किसान की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. किसान की मौत की खबर सुनते ही पत्नी गुड्डी बेहोश होकर गिर पड़ी. मौत से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई.

मृतक के पास नहीं मिले सब्जी बिक्री के रुपये

मृतक की पत्नी गुड्डी ने बताया कि पति खेत से फूलगोभी तोड़कर बाजार में बेचने जाते थे. रोज की तरह वह फूलगोभी बेचने अकबरपुर बाजार गए थे. बताया कि पति का शव हाईवे किनारे पड़ा था. सिर से खून बह रहा था. तलाशी लेने पर गोभी बिक्री के रुपये नहीं थे. जबकि चप्पल व अंगौछा शव से काफी दूर पड़ा था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपकपुर गांव निवासी एक किसान का एनएच-91 हाईवे के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मौत की संभावना जताई है. परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि किसान अकबरपुर से फूलगोभी बेचकर वापस घर आ रहा था. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपकपुर गांव निवासी दिवारीलाल खेती बाड़ी तर परिवार का पेट पालते थे. जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को वह खेत से फूलगोभी तोड़कर अकबरपुर बाजार में बिक्री करने गए थे. देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो बेटा सोनू व वीरू ने खोजबीन शुरू की. तभी एनएच-91 के किनारे किसान का शव पड़ा देख बेटों के होश उड़ गए. मौत की खबर मिलते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने पर किसान की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. किसान की मौत की खबर सुनते ही पत्नी गुड्डी बेहोश होकर गिर पड़ी. मौत से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई.

मृतक के पास नहीं मिले सब्जी बिक्री के रुपये

मृतक की पत्नी गुड्डी ने बताया कि पति खेत से फूलगोभी तोड़कर बाजार में बेचने जाते थे. रोज की तरह वह फूलगोभी बेचने अकबरपुर बाजार गए थे. बताया कि पति का शव हाईवे किनारे पड़ा था. सिर से खून बह रहा था. तलाशी लेने पर गोभी बिक्री के रुपये नहीं थे. जबकि चप्पल व अंगौछा शव से काफी दूर पड़ा था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.