कन्नौजः विद्युत कर्मी की मौत से गुस्साए संविदा कर्मियों ने शुक्रवार की सुबह अपनी मांगे पूरी न होने पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. विद्युत आपूर्ति बंद करने पर इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ा. संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की जाएगी.
संविदाकर्मी की मौत
जिले में 55 वर्षीय संविदा कर्मी विजय सिंह गुरसहायगंज सब स्टेशन पर संविदा कर्मी के पद पर तैनात थे. संविदा कर्मी विजय सिंह उदयपुर नौली थाना छिबरामऊ के निवासी थे. बीते 12 जुलाई को विजय सिंह सब स्टेशन पर फ्यूज जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़े. उसी समय वह विद्युत की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए.
घायल संविदा कर्मी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. परंतु हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया. जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही गुरसहायगंज सब स्टेशन पर साथी संविदा कर्मी एकत्र हो गए और मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की मांग की.
मांग पूरी न होने पर बिजली आपूर्ति ठप
विभागीय अफसरों द्वारा संविदा कर्मियों की मांग की अनदेखी करने पर नाराज विद्युत कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया. विद्युत आपूर्ति ठप होने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की जाएगी. संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर गुरसहायगंज सब स्टेशन पर डटे रहे और विद्युत आपूर्ति बंद रही.