ETV Bharat / state

कन्नौज: रात के अंधेरे में निकले अवैध खनन के कई ट्रैक्टर, डीएम ने दिया कार्रवाई के आदेश - अवैध खनन के खिलाफ डीएम ने दिया आदेश

कन्नौज जिले में लाॅकडाउन का पूरा फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं. रविवार रात को सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में सन्नाटे का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में कई ट्रैक्टर अवैध खनन के बाद मिट्टी ले जाते हुए देखे गये. वहीं खनन माफियाओं पर डीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

dm rakesh kumar mishra
डीएम राकेश कुमार मिश्रा
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:49 PM IST

कन्नौजः सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात कुछ ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी ले जाते देखा गया. इसकी जानकारी होने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रात में खनन होने का मामला जब डीएम तक पहुंच तो डीएम राकेश कुमार मिश्र ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ मौके का निरीक्षण किया. वहीं अब डीएम के निर्देश पर पुलिस कार्वाई में जुट गई है. डीएम का साफ कहना है कि जिले में किसी प्रकार का अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा.

एसडीएम को जांच के निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आज उन्हें पता चला है कि इस क्षेत्र में कहीं से खनन रात में हुआ है. डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया है कि वह तत्काल जांच करा लें और जहां भी अवैध खनन किया गया है संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि कहीं भी अगर इस तरह का काम होगा तो उसपर कार्रवाई होगी. इसमें एसडीएम, सीओ या एसओ से मतलब नहीं है, अगर कोई अवैध कार्य हो रहा है तो कार्रवाई सुनिश्चित हो.

कन्नौजः सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात कुछ ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी ले जाते देखा गया. इसकी जानकारी होने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रात में खनन होने का मामला जब डीएम तक पहुंच तो डीएम राकेश कुमार मिश्र ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ मौके का निरीक्षण किया. वहीं अब डीएम के निर्देश पर पुलिस कार्वाई में जुट गई है. डीएम का साफ कहना है कि जिले में किसी प्रकार का अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा.

एसडीएम को जांच के निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आज उन्हें पता चला है कि इस क्षेत्र में कहीं से खनन रात में हुआ है. डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया है कि वह तत्काल जांच करा लें और जहां भी अवैध खनन किया गया है संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि कहीं भी अगर इस तरह का काम होगा तो उसपर कार्रवाई होगी. इसमें एसडीएम, सीओ या एसओ से मतलब नहीं है, अगर कोई अवैध कार्य हो रहा है तो कार्रवाई सुनिश्चित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.