कन्नौज: जिले में वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक जिले भर में करीब 39 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रकोप पर लगाम लगाने के तमाम दावे कर रहा है, लेकिन उसके दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में ताला लटकने का मामला सामने आया है. डेंगू वार्ड में ताला लटका देख परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीज को भर्ती करने के लिए परिजन इधर उधर भटकर रहे, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं.
दरअसल, शहर के मोहल्ला हाजीगंज निवासी मोहम्मद फैज के पुत्र आमिल व आलिम बुखार से पीड़ित चल रहे थे. बुखार में आराम न मिलने पर पिता ने दोनों बेटों की डेंगू जांच कराई. रिपोर्ट में दोनों के डेंगू पॉजिटिव होने की बात सामने आई. जिसके बाद पिता दोनों बेटों को भर्ती कराने के लिए गुरुवार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. यहां अस्पताल के डेंगू वार्ड में ताला लटकता मिला. लाचार पिता ने स्वास्थ्यकर्मियों से ताला खोलकर दोनों बेटों को डेंगू वार्ड में भर्ती करने की मिन्नतें की, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी एक न सुनी.