कन्नौज: पिता की हत्या करने वाले बेटे का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकता मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पुरवादानी गांव में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने पिता की खुरपी मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से हत्यारोपी बेटा अपनी ससुराल में छिपा था. वहीं, मामले में पिता की मौत के बाद मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था.
तालग्राम थाना क्षेत्र के टिकरीपुल के पास रविवार को रामकुमार का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले शुक्रवार को रामकुमार का अपने 90 साल के मृतक पिता पुत्तीलाल से जमीनी विवाद हुआ था. वहीं, आक्रोशित होकर रामकुमार ने अपने पिता पर खुरपी से हमला कर दिया था. तभी परिजन घायल पुत्तीलाल को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद से आरोपी अपनी ससुराल में छिपा हुआ था.
जरा सी बात और कर दी पिटाई, पढ़ें आगरा में दबंगो की ये तीन हरकतें...
आरोपी रामकुमार के दो बेटों में से ध्रुव ने दादा जी की हत्या के आरोप में पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, रविवार को टिकरीपुल के पास आरोपी रामकुमार का शव संदिग्ध अवस्था में लटका मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी कमल भाटी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजाव दिया है. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर ही इंदरगढ़ थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप