ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला किशोर का शव - संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला युवक का शव

कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव पंखे से लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

परिजन.
परिजन.
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 2:21 PM IST

कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के झौउआ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता के मुताबिक बेटा मानसिक बीमारी से जूझ रहा था, लेकिन परिजन बीमारी के इलाज के कोई प्रमाण नहीं दे सके. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ठठिया थाना क्षेत्र के झौउआ गांव निवासी रावेंद्र के 17 वर्षीय पुत्र शिवम का रविवार को कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रयाग नारायण व सिमरिया चौकी प्रभारी दीपक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाया.

पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र कराया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमारी से जूझ रहा था. जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन मृतक को मानसिक बीमारी से पीड़ित होने की बात कह रहे है. लेकिन बीमारी या इलाज के कोई प्रमाण नहीं मिल सके. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें- फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के झौउआ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता के मुताबिक बेटा मानसिक बीमारी से जूझ रहा था, लेकिन परिजन बीमारी के इलाज के कोई प्रमाण नहीं दे सके. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ठठिया थाना क्षेत्र के झौउआ गांव निवासी रावेंद्र के 17 वर्षीय पुत्र शिवम का रविवार को कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रयाग नारायण व सिमरिया चौकी प्रभारी दीपक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाया.

पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र कराया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमारी से जूझ रहा था. जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन मृतक को मानसिक बीमारी से पीड़ित होने की बात कह रहे है. लेकिन बीमारी या इलाज के कोई प्रमाण नहीं मिल सके. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें- फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.