कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला के रहने वाले बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग बीते मंगलवार की देर रात शराब पीने के लिए घर से निकला था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला निवासी महेश कठेरिया (60) पुत्र मटरू लाल मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था. बीते मंगलवार की देर रात महेश घर से शराब पीने की बात कहकर घर से निकला था. बुधवार को रामगंज मोहल्ला स्थित संतोषी माता मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने लगाया मारपीट कर हत्या करने का आरोप
घटना स्थल पर पहुंचे मृतक महेश के परिजनों ने मारपीट कर हत्या शव फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महेश की जेब में तीन दिन की कमाई करीब 750 रुपए पड़े हुए थे. मृतक की जेब से रुपए गायब है. आशंका जताई है कि किसी ने रुपए छीनने के प्रयास में हत्या कर दी. मृतक के सिर में चोट के निशान मिले है. साथ ही उसका एक कान भी काट लिया गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- फिरोजाबाद में दो लोगों को जिंदा जलाया, हालत गंभीर