कन्नौज: जिले में गांव से गायब हुए एक युवक का शव देर शाम उमर्दा की निचली गंगनहर पुल के पास झाड़ियों में फंसा हुआ मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डियूढ़ियनपुर्वा निवासी 18 वर्षीय इंद्रपाल का उमर्दा नहर पुल के पास झाड़ियों के बीच शव मिलने से हड़कंप मच गया. मिला जानकारी के अनसार इंद्रपाल का 30 मार्च को गांव में किसी से विवाद होने के बाद उसी शाम से ही वह घर से लापता हो गया था. परिजनों ने आसपास खोजबीन की, जब वह कहीं नहीं मिला तो उसके परिजनों ने 31 मार्च को इसकी सूचना तिर्वा कोतवाली में दी.
परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने इंद्रपाल के गुमशुदगी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, जिसके बाद से परिजन व पुलिस लापता इंद्रपाल की तलाश कर रहे थे. इस दौरान देर शाम तिर्वा पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक का शव उमर्दा नहर पुल के पास झाड़ियों में पड़ा है.
शव मिलने की सूचना पर सीओ सदर श्रीकांत प्रजापति व तिर्वा कोतवाल इन्द्रपाल सरोज पुलिस बल के साथ उमर्दा नहर पुल के पास पहुंच गए. जहां शव को झाड़ियों में फंसा हुआ देखा गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसको झाड़ियों से निकाला, जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी रिपोर्ट आती है और इनके द्वारा जो बताया जाता है, जो भी साक्ष्य मिलेगा उस आधार पर पूरी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- श्रीकांत प्रजापति, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कन्नौज