ETV Bharat / state

कन्नौज: गंग नहर हादसे में लापता मासूम का छह दिन बाद मिला शव - छ: दिन बाद मिला शव

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उमर्दा गंग नहर हादसे में लापता छह माह के मासूम का छह दिन बाद नहर में शव मिला. बता दें, हादसे के बाद नहर में गोताखोरों ने पांच दिन तक मासूम के शव की तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था.

etv bharat
गंग नहर में लापता मासूम का छह दिन बाद मिला शव.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 2:44 PM IST

कन्नौज: जिले में उमर्दा गंग नहर में पांच फरवरी को हुए हादसे में छह माह के मासूम समेत पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि, आज मासूम का शव नहर से बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़कर कुछ बच्चे नहर के पुल से निकल रहे थे, इस दौरान उन बच्चों को नहर में एक मासूम का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बरामद कर लिया. हादसे के बाद नहर में गोताखोरों ने पांच दिन तक मासूम के शव की तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था.

गंग नहर में लापता मासूम का छह दिन बाद मिला शव.

बता दें, पांच फरवरी को 10 लोग हादसे का शिकार हो गये थे. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी और एक छह महीने का मासूम नहर में लापता हो गया था. जिसकी जिला प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गया थी. इटावा जनपद से नहर में खोजने के लिए टीम भी बुलाई गई थी. इसके बावजूद कहीं भी मासूम का पता नहीं चल सका था.

कुछ छोटे बच्चे कोचिंग पढ़कर आ रहे थे, तभी उन्होंने हमें सूचना दी कि एक मासूम का शव नहर में पड़ा है. हमको पता चला तो हम लोग इसको निकालने के लिए पहुंचे और नहर में कूदकर शव को बाहर निकाला.
गौरव कुमार, उमर्दा चौकी प्रभारी

कन्नौज: जिले में उमर्दा गंग नहर में पांच फरवरी को हुए हादसे में छह माह के मासूम समेत पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि, आज मासूम का शव नहर से बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़कर कुछ बच्चे नहर के पुल से निकल रहे थे, इस दौरान उन बच्चों को नहर में एक मासूम का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बरामद कर लिया. हादसे के बाद नहर में गोताखोरों ने पांच दिन तक मासूम के शव की तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था.

गंग नहर में लापता मासूम का छह दिन बाद मिला शव.

बता दें, पांच फरवरी को 10 लोग हादसे का शिकार हो गये थे. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी और एक छह महीने का मासूम नहर में लापता हो गया था. जिसकी जिला प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गया थी. इटावा जनपद से नहर में खोजने के लिए टीम भी बुलाई गई थी. इसके बावजूद कहीं भी मासूम का पता नहीं चल सका था.

कुछ छोटे बच्चे कोचिंग पढ़कर आ रहे थे, तभी उन्होंने हमें सूचना दी कि एक मासूम का शव नहर में पड़ा है. हमको पता चला तो हम लोग इसको निकालने के लिए पहुंचे और नहर में कूदकर शव को बाहर निकाला.
गौरव कुमार, उमर्दा चौकी प्रभारी

Intro:कन्नौज : उमर्दा गंग नहर हादसे में लापता 6 माह के मासूम हर्ष का मिला 6 दिन बाद शव
......................................
कन्नौज के उमर्दा गंग नहर में 10 लोगों से सवार एक कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के कारण नहर में गिर गयी थी। इस हादसे में पाॅच लोगों की मौत हो गयी थी तो वहीं चार लोग घायल हो गये थे। इस दौरान 6 माह के बालक हर्ष का कहीं पता नही लगा। हादसे के बाद उसकी नहर में गोताखोरों ने खोजबीन भी इसके बावजूद 5 दिन तक कहीं पता नही चल सका, आज जब छठवें दिन ट्यूशन पढ़कर कुछ बच्चे नहर के पुल से निकल रहे थे इस दौरान उन बच्चों को नहर में बालक हर्ष का शव दिखा, जिसकी सूचना बच्चों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुचकर पुलिस शव बरामद कर लिया है।

5 फरवरी को नहर हादसे में एक कार में सवार 10 लोग हादसे का शिकार हो गये थे जिसमें पाॅच लोगों की मौत हो गयी थी और एक 6 महीने का बालक नहर में लापता हो गया था जिसकी जिला प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गयी। इटावा जनपद से बालक को नहर में खोजने के लिए टीम भी बुलाई गयी इसके बावजूद कहीं बालक का शव नही मिल सका जिसके बाद आज मंगलवार की सुबह कुछ स्कूली बच्चों ने जब उमर्दा पुलिस चैकी इन्चार्ज को नहर में बालक के शव मिलने की सूचना दी तो मौके पर पहुंचे चैकी इन्चार्ज ने अपने साथी की मदद से शव को बाहर निकाला और जानकारी दी।

Body:किस तरह से हुआ था यह हादसा, एक परिवार के मासूम हर्ष सहित 6 लोगों की हुई मौत

ठठिया थानाक्षेत्र के मिरुअनमढ़ा में रहने वाले 32 वर्षीय गौरव भदौरिया पुत्र योगेंद्र भदौरिया प्रयागराज में सिपाही के पद पर तैनात थे, जिसके बाद उनका तबादला लखनऊ में हो हुआ ही था कि वह 2 फरवरी को को अवकाश लेकर अपने घर पर पहुंचे । उन्होंने अभी एक माह पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। सौरिख के बरेही गांव में रहने वाली मौसेरी बहन की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गौरव अपनी 27 वर्षीय पत्नी पप्पी, 5 वर्षीय पुत्री शुभि, डेढ़ साल की लाडो व 28 वर्षीय बड़ी बहन मोहिनी पत्नी भानू प्रताप निवासी ऊसराहार इटावा, बहन मोहिनी के 6 माह के बेटे हर्ष, 26 वर्षीय छोटी बहन सोनी पत्नी सुधीर निवासी कमरोल, फर्रुखाबाद, सोनी के 10 साल के बेटे कृष्णा, चार साल की बेटी आयुषी और 55 वर्षीय मां रेखा पत्नी योगेंद्र भदौरिया को साथ लेकर अपने एक रिश्तेदार को साथ लेने के लिए भदौरियनपुर्वा गांव जा रहे थे कि उसी समय सुबह करीब साढ़े आठ बजे चटरुआपुर गांव के पास 5 फरवरी बुधवार को निचली गंग नहर उमर्दा में कार गिरने से हादसा हो गया। इस हादसे में सिपाही गौरव की पत्नी, दो बेटियों, बहन मोनी उर्फ मोहिनी, भांजे कृष्णा सहित पांच लोगो की मौत हो गई थी। हादसे के दौरान मोनी का पांच माह का बेटा हर्ष लापता हो गया था। जिसकी काफी तलाश की गयी। गुरुवार को बाढ़ राहत दल 43 वीं वाहिनी एटा के नौ सदस्यीय दल ने स्टीमर से घटनास्थल से लोहिया पुल तक करीब दस किलोमीटर की दूरी तक निचली गंग नहर की तलहटी खंगाली। इसके बाद भी उसका कहीं भी पता लगा। जिसके बाद पुलिस प्रसाशन और जिला प्रशासन ने मासूम हर्ष के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन वही जब आज सुबह पुलिस को नहर में हर्ष के शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा और शव को बरामद किया।

Conclusion:पुलिस चौकी उमर्दा के चौकी इन्चार्ज गौरव कुमार ने बताया कि छोटे बच्चें कोचिंग पढ़कर आ रहे थे तो उन्हांेने हमको बताया जैसे हमको पता चला तो हम लोग इसको निकालने के लिए पहुंचे। यह जो नहर है उमर्दा नहर इसमें 50 मीटर के अंदर यह मिला। जैसे पता चला हम लोगों को हमलोग नहर में कूद गये, हम और यह हमारे साथी है सुभाष चन्द्र।

बाइट - गौरव कुमार - चौकी प्रभारी, उमर्दा पुलिस चौकी, कन्नौज
------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.