ETV Bharat / state

दलित परिवार को पानी भरने से किया था मना, पुलिस हिरासत में आरोपी

यूपी के कन्नौज जिले में दबंगों ने दलित परिवार को हैंडपंप से पानी भरने पर रोक लगा दी थी. पुलिस से शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं मिला तो पीड़िता धरने पर बैठ गई. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है.

पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:08 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के सरैया गांव में दलित परिवार को सरकारी हैंडपंप से पानी भरने से रोकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई की है. साथ ही छिबरामऊ सीओ ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.

बता दें कि दबंग ने दलित किशोरी को हैंडपंप से पानी भरने पर रोक लगाते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता न्याय की मांग को लेकर छिबरामऊ तहसील में धरने पर बैठी थी.

जानिए पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के सरैया गांव में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है. अधिकांश ग्रामीण इसी से ही पीने का पानी भरते हैं. बीते 23 मई 2021 को गांव के ही रहने वाले रिंकू जाटव की 11 वर्षीय पुत्री पानी भरने गई थी. तभी गांव के ही गोरेलाल ने किशोरी को हैंडपंप से पानी भरने से रोक दिया. जब किशोरी ने युवक का विरोध किया तो जातिसूचक गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर भगा दिया. किशोरी ने घर पहुंचकर मां को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मां ने आरोपी युवक से शिकायत की तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही हैंडपंप पर पानी भरने पर रोक लगा दी.

पीड़िता ने सौरिख थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायती पत्र को फाड़कर भगा दिया, जिसके बाद पीड़िता करीब 15 दिनों तक थाना और चौकी के चक्कर काटती रही. कोतवाली से भगाए जाने के बाद पीड़िता ने 11 जून को एसडीएम छिबरामऊ देवेश गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई. जिस पर एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. आदेश के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय मिलता न देख पीड़ित अपने मासूम बच्चे के साथ सोमवार को छिबरामऊ तहसील में कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गई.

इसे भी पढ़ें: दलित परिवार को हैंडपंप से नहीं भरने दे रहे पानी, मासूम के साथ धरने पर बैठी पीड़िता

पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में

छिबरामऊ तहसील में पुलिस के खिलाफ बच्चे के साथ धरने पर बैठने के बाद ईटीवी भारत ने शीर्षक दलित परिवार को हैंडपंप से नहीं भरने दे रहे पानी, मासूम के साथ धरने पर बैठी पीड़िता खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पीड़िता के गांव पहुंचे. ग्रामीणों और प्रधान सत्येंद्र सिंह उर्फ सुधीर पाल से मामले की जानकारी ली. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. साथ ही ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि पीड़ित परिवार को पानी भरने से रोकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के सरैया गांव में दलित परिवार को सरकारी हैंडपंप से पानी भरने से रोकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई की है. साथ ही छिबरामऊ सीओ ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.

बता दें कि दबंग ने दलित किशोरी को हैंडपंप से पानी भरने पर रोक लगाते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता न्याय की मांग को लेकर छिबरामऊ तहसील में धरने पर बैठी थी.

जानिए पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के सरैया गांव में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है. अधिकांश ग्रामीण इसी से ही पीने का पानी भरते हैं. बीते 23 मई 2021 को गांव के ही रहने वाले रिंकू जाटव की 11 वर्षीय पुत्री पानी भरने गई थी. तभी गांव के ही गोरेलाल ने किशोरी को हैंडपंप से पानी भरने से रोक दिया. जब किशोरी ने युवक का विरोध किया तो जातिसूचक गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर भगा दिया. किशोरी ने घर पहुंचकर मां को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मां ने आरोपी युवक से शिकायत की तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही हैंडपंप पर पानी भरने पर रोक लगा दी.

पीड़िता ने सौरिख थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायती पत्र को फाड़कर भगा दिया, जिसके बाद पीड़िता करीब 15 दिनों तक थाना और चौकी के चक्कर काटती रही. कोतवाली से भगाए जाने के बाद पीड़िता ने 11 जून को एसडीएम छिबरामऊ देवेश गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई. जिस पर एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. आदेश के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय मिलता न देख पीड़ित अपने मासूम बच्चे के साथ सोमवार को छिबरामऊ तहसील में कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गई.

इसे भी पढ़ें: दलित परिवार को हैंडपंप से नहीं भरने दे रहे पानी, मासूम के साथ धरने पर बैठी पीड़िता

पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में

छिबरामऊ तहसील में पुलिस के खिलाफ बच्चे के साथ धरने पर बैठने के बाद ईटीवी भारत ने शीर्षक दलित परिवार को हैंडपंप से नहीं भरने दे रहे पानी, मासूम के साथ धरने पर बैठी पीड़िता खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पीड़िता के गांव पहुंचे. ग्रामीणों और प्रधान सत्येंद्र सिंह उर्फ सुधीर पाल से मामले की जानकारी ली. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. साथ ही ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि पीड़ित परिवार को पानी भरने से रोकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.