ETV Bharat / state

खड़ी फसल जोत जमीन पर किया कब्जा, धरने पर बैठे पीड़ित किसान ने आत्मदाह की दी चेतावनी - कन्नौज में किसान ने आत्मदाह की दी चेतावनी

कन्नौज में एक किसान की खड़ी फसल को दबंगों ने तहसीलदार के साथ मिलकर जोतकर दी, व जमीन पर भी कब्जा कर लिया. धरने पर बैठे पीड़ित किसान ने न्याय की लगाई गुहार है. कहा- इंसाफ नहीं मिलने पर सीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करेंगे.

धरने पर बैठा किसान
धरने पर बैठा किसान
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:06 PM IST

कन्नौज : जिले में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. तिर्वा तहसील के अंर्तगत अहेर गांव में दबंगों ने तहसीलदार के साथ मिलकर एक किसान की खेत में खड़ी फसल को जोत दिया. आरोप है कि तहसीलदार ने दबंगों को खेत पर जबरन कब्जा भी करा दिया. तहसीलदार व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित किसान डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गया है. पीड़ित किसान ने न्याय न मिलने पर सीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

पीड़ित का कहना है कि विवादित भूमि का मुकदमा एसडीएम तिर्वा के न्यायालय में विचाराधीन है. दबंगों ने एक पक्ष के साथ सांठगांठ कर भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया. जबकि खतौनी में दूसरे पक्ष का नाम तक दर्ज नहीं है. कहा कि भूमि पर करीब 25 सालों से उसका कब्जा है.

धरने पर बैठा किसान

क्या है पूरा मामला

दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अवंतीबाई नगर तिर्वागंज निवासी शिव कुमार ने बताया कि तिर्वा तहसील क्षेत्र के अहेर गांव में 0.578 हेक्टेयर खेत है. जिस पर उसका करीब 25 सालों से कब्जा है और वो खेती करता आ रहा है. बताया कि दूसरे पक्ष ने खेत पर अपना दावा किया. जिसके बाद विवादित भूमि को लेकर दूसरे पक्ष से एसडीएम तिर्वा के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है.

लेकिन दूसरे पक्ष ने विवादित भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा भू-माफिया बौद्ध नगर मोहल्ला निवासी मुअज्जम, सुभाष नगर निवासी सौरभ गुप्ता व हरियाणा जनपद के रोडान निवासी कृष्ण कुमार के नाम कर दिया. इसके बाद उक्त लोगों ने बैनामा होते ही तिर्वा तहसीलदार अनिल कुमार सरोज के साथ मिलकर 10 दिसम्बर 2021 को पुलिस बल के साथ जाकर खेत में खड़ी फसल को जबरन जोतकर बर्बाद कर दिया और दबंगों को कब्जा दिलवा दिया.

इसे भी पढे़ं- मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, बोले- सरकार से किसान नाराज

पीड़ित ने बताया कि अभी खतौनी में दूसरे पक्ष का नाम तक नहीं चढ़ा है. बुधवार को न्याय की मांग को लेकर पीड़ित किसान तिर्वा तहसीलदार के खिलाफ डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गया. मांग की है कि तिर्वा तहसीलदार का ट्रांसफर किया जाए. फसल जोतने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए. साथ ही फसल का मुआवजा दिलाया जाए. किसान ने यह भी मांग की है कि दोबारा भूमि पर उसको कब्जा दिलाया जाए. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जिला स्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो वह सीएम दफ्तर के बाहर आत्मदाह करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : जिले में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. तिर्वा तहसील के अंर्तगत अहेर गांव में दबंगों ने तहसीलदार के साथ मिलकर एक किसान की खेत में खड़ी फसल को जोत दिया. आरोप है कि तहसीलदार ने दबंगों को खेत पर जबरन कब्जा भी करा दिया. तहसीलदार व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित किसान डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गया है. पीड़ित किसान ने न्याय न मिलने पर सीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

पीड़ित का कहना है कि विवादित भूमि का मुकदमा एसडीएम तिर्वा के न्यायालय में विचाराधीन है. दबंगों ने एक पक्ष के साथ सांठगांठ कर भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया. जबकि खतौनी में दूसरे पक्ष का नाम तक दर्ज नहीं है. कहा कि भूमि पर करीब 25 सालों से उसका कब्जा है.

धरने पर बैठा किसान

क्या है पूरा मामला

दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अवंतीबाई नगर तिर्वागंज निवासी शिव कुमार ने बताया कि तिर्वा तहसील क्षेत्र के अहेर गांव में 0.578 हेक्टेयर खेत है. जिस पर उसका करीब 25 सालों से कब्जा है और वो खेती करता आ रहा है. बताया कि दूसरे पक्ष ने खेत पर अपना दावा किया. जिसके बाद विवादित भूमि को लेकर दूसरे पक्ष से एसडीएम तिर्वा के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है.

लेकिन दूसरे पक्ष ने विवादित भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा भू-माफिया बौद्ध नगर मोहल्ला निवासी मुअज्जम, सुभाष नगर निवासी सौरभ गुप्ता व हरियाणा जनपद के रोडान निवासी कृष्ण कुमार के नाम कर दिया. इसके बाद उक्त लोगों ने बैनामा होते ही तिर्वा तहसीलदार अनिल कुमार सरोज के साथ मिलकर 10 दिसम्बर 2021 को पुलिस बल के साथ जाकर खेत में खड़ी फसल को जबरन जोतकर बर्बाद कर दिया और दबंगों को कब्जा दिलवा दिया.

इसे भी पढे़ं- मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, बोले- सरकार से किसान नाराज

पीड़ित ने बताया कि अभी खतौनी में दूसरे पक्ष का नाम तक नहीं चढ़ा है. बुधवार को न्याय की मांग को लेकर पीड़ित किसान तिर्वा तहसीलदार के खिलाफ डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गया. मांग की है कि तिर्वा तहसीलदार का ट्रांसफर किया जाए. फसल जोतने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए. साथ ही फसल का मुआवजा दिलाया जाए. किसान ने यह भी मांग की है कि दोबारा भूमि पर उसको कब्जा दिलाया जाए. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जिला स्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो वह सीएम दफ्तर के बाहर आत्मदाह करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.