कन्नौज : जिले के विष्णुगढ़ में सोमवार की शाम पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई थी. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर, उसके बेटे और पत्नी ने मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. यहां से रेफर करने पर कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई. पांच फरवरी को सिपाही की शादी होनी थी.
कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंची थी पुलिस : विष्णुगढ़ इलाके के धरनी धीरपुर नगरीय गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. अशोक पर 20 मुकदमे दर्ज हैं. सोमवार को वारंट की कार्रवाई के साथ पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का भी नोटिस चस्पा करने करने गई थी. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद के अनुसार घर में मौजूद मुन्ना यादव, उसका बेटा अभय यादव और उसकी पत्नी श्यामा देवी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. घर सुनसान जगह पर है, वे रुक-रुककर फायरिंग कर रहे थे.
सिपाही सचिन ने दिखाई दिलेरी : पुलिस अफसरों ने बताया कि अपराधी मुन्ना यादव को विष्णुगढ़ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी ने अपने दम पर दोनों हाथों से पकड़ लिया था. मुन्ना सचिन से चंगुल से छूटने की कोशिश कर रहा था. मजबूत कदकाठी के सचिन ने मुन्ना को कोई मौका नहीं दिया. इस बीच अपराधी के बेटे अभय यादव ने पिता को छुड़ाने के लिए पीछे से सचिन को गोली मार दी. गोली सचिन की जांघ में लगी, और आरपार हो गई. तेजी से खून की धार निकलने लगी. सचिन चीखते हुए मौके पर गिर पड़े. आनन-फानन में सचिन को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर के रिजेंसी अस्पताल भेज दिया गया था. वहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई. सिपाही मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला था. साल 2024 में पांच फरवरी को उसकी शादी होनी थी. परिवार के लोग तैयारियों में जुटे थे.
पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को मारी गोली : वहीं हिस्ट्रीशीटर के दुस्साहस के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. हिस्ट्रीशीटर के घर को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी गई. बदमाश परिवार समेत लगातार रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा था. हिस्ट्रीशीटर अशोक और उसका बेटा अभय भागने लगे. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो फिर से पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो हिस्ट्रीशीटर व उसके बेटे के पैर में गोली लग गई. इससे दोनों गिर गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशा की पत्नी श्यामा को भी गिरफ्तार कर लिया.
दो महीने पहले ही हुई थी सगाई : दो महीने पहले सचिन की सगाई हुई थी. जिस युवती से शादी होनी थी, वह भी पुलिस महकमे में ही कार्यरत है. सचिन की शहीद होने की जानकारी मिलते ही वह बेहोश हो गई. काफी देर तक उसे होश ही नहीं आया. दोनों परिवारों के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे.
यह भी पढ़ें : कुर्की नोटिस देने गयी पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंगः सिपाही की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र गिरफ्तार
Conclusion:करीब दो माह पहले सचिन राठी की इंगेजमेंट हो चुकी थी। आगामी 5 फरवरी को सचिन राठी की शादी भी होने वाली थी। सचिन राठी की शादी जीस युवती से होने वाली थी वह भी पुलिस महक में कार्यरत है। घटना की जानकारी मिलते ही अपने घायल मंगेतर के साथ वह भी रीजेंसी हॉस्पिटल गई थी ऐसा सूत्र बता रहे हैं। सचिन राठी ने जिंदगी और मौत के बीच काफी हिम्मत से जंग लड़ी लेकिन आखिरी में वह शहीद हो गए। सचिन की मौत के बाद मंगेतर भी शुद्ध होकर जमीन पर गिर गई कुछ पल तो उसको होश ही नहीं आया। इस घटना से पूरे पुलिस महक में शो की लहर दौड़ गई।