कन्नौज: जिले के जलालाबाद विकास खंड के अनौगी गांव में स्थित गौशाला अव्यवस्थाओं के चलते गोवंशों की कब्रगाह बन गई है. रविवार को चार गोवंशो की मौत (cows death in kannauj) हो गई. गोशाला में दम तोड़ते मवेशियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद गोशाला का केयर टेकर ताला डालकर भाग निकला. डीएम ने मामले के जांच के आदेश दिए है. वहीं सूत्रों की मानें तो करीब 20 गोवंश दम तोड़ चुके है.
दरअसल, गायों व गोवंशों की बेहतर देखरेख करने के लिए जलालाबाद विकास खंड के अनौगी गांव में गोशाला बनाई गई है. गोशाला में करीब एक सैकड़ा से अधिक गाय व गोवंश की देखभाल की जाती है. गोशाला में अव्यवस्थाओं और अनिमितताओं के चलते मवेशी लगातार कमजोर होते जा रहे है. समय से चारा पानी न मिलने की वजह से बीमारी की चपेट में आकर तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं. गोशाला में दम तोड़ते मवेशियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. रविवार को भी चार गोवंशो की मौत हो गई. वीडियो वायरल होते ही गौशाला का केयर टेकर ताला डाल कर भाग गया.
सूत्रों की माने तो करीब 15 दिनों के भीतर 20 से ज्यादा गाय और गोवंश दम तोड़ चुके हैं. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शुभ्रान्त शुक्ला ने मामले की जांच के आदेश दिए है. मौके पर पहुंचे जलालाबाद पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत ने बताया कि अंदर दो गोवंशों के शव है. एक सांड की मौत हुई है. एक गाय की हालत गंभीर है. उसका इलाज कर दिया गया है. डीएम शुभ्रान्त का कहना है कि चिकित्सा विभाग की टीम को मौके भेजी गई है. जो मृत गाय है उनके शवों को दफनाया जा रहा है. जो बीमार है उनका तत्काल इलाज कराया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक गौशाला में शवों को सढ़ाने के लिए एक आईसीयू रूम बनाया गया है. गायों के मर जाने पर उन्हें एक विशेष रूम में सड़ने के लिए रख दिया जाता है. फिर उनकी हड्डियों को प्लास्टिक की बोरियों में पैक करके कहीं सुनसान जगह गढ़वा दिया जाता है. आलाधिकारी आईसीयू रूम के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 61 गोवंश की मौत के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 25000 इनाम घोषित