कन्नौज: जिले में छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर के ग्राम चंदापुर में प्रेमी जोड़े ने शादी की. पुलिस ने खुद अपनी निगरानी में लॉकडाउन का पालन कराते हुए शादी सम्पन्न करवाई. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा और मास्क पहने हुए थे.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम चंदापुर निवासी रतन सिंह की पुत्री वंदना का प्रेम-प्रसंग सिकंदरपुर निवासी राम अवतार के पुत्र विजय के साथ पिछले दो वर्षों से चल रहा था. ऐसे में जब प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से विवाह करने के लिए अपने-अपने परिजनों को राजी किया, तो कोरोना संक्रमण ने इनके रास्ते में रोड़ा अटका दिया.
दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस के पास
लॉकडाउन की वजह से इनकी शादी नहीं हो पा रही थी. लॉकडाउन खत्म होता न देखकर दोनों पक्षों ने पुलिस से मिलकर समस्या का समाधान करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी करने की अनुमति प्रदान की.
रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई शादी
सिकंदरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने शादी अपनी निगरानी में कराने को कहा ताकि किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो सके. इसके बाद शादी रीति-रिवाजों के तहत सम्पन्न हुई. इस दौरान न तो कोई शहनाई का शोर सुनाई पड़ा और न ही बारातियों की भीड़ देखने को मिली.
रखा गया सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान
इस मामले को लेकर चौकी इंजार्च से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि ये पहले ही कोर्ट से शादी कर चुके थे. ये मेरे पास आए और कहा कि शादी की कुछ रस्में वगैरह करनी है. इसके बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए शादी सम्पन्न कराई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दूल्हा और दुल्हन ने मास्क पहनकर शादी की रस्में पूरी की.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: 65 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव