कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (Chibramau Kotwali area) के तहसील में बने न्यायालय परिसर में सिपाही का शव पेड़ के पास मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक तहसील परिसर में बने न्यायालय के माल खाने की सुरक्षा में तैनात था. वह कैंपस में ही सरकारी आवास में रहता था. बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के सैदपुर रीदा गांव निवासी विष्णु (25) पुत्र रमेश चंद्र 2020 बैच में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. वर्तमान समय में वह छिबरामऊ न्यायालय परिसर के अंदर बने माल खाने में तैनात था. कैंपस में ही बने सरकारी आवास में रहता था. शुक्रवार को सिपाही का शव तहसील में न्यायालय परिसर में नीम के पेड़ के पास मिला. बताया जा रहा है कि वह सुबह ही गार्द की ड्यूटी कर वापस आवास पर आया था और सिर में दर्द की बात कहकर कोर्ट परिसर में टहल रहा था. जब चाय पीने का समय हुआ तो अन्य सिपाहियों ने उसकी खोजबीन की. खोजबीन के दौरान सिपाही का शव पेड़ के पास मिला. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया. सूचना पर एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ दीपक दुबे, एसएचओ संतोष कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले ही विष्णु की शादी हुई थी. अभी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से टीकाकरण केंद्रों पर फिर बढ़ा दबाब, वैक्सीन का भी संकट