कन्नौज: इत्रनगरी में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में राजा जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने के बाद लोग लगातार इसका विरोध कर रहे है. कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने फिल्म निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी पर फिल्म के जरिए कन्नौज की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया है. इस मामले में 30 जून को प्रकरण की सुनवाई होगी.
निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज होने के बाद से ही कन्नौज में विवाद की स्थिति बनी हुई है. फिल्म में कन्नौज के राजा जयचंद्र को गद्दार दिखाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. फिल्म से गद्दार दिखाए जाने वाले सीन को हटाए जाने की मांग को लेकर लगातार सामाजिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने निर्देशक पर फिल्म के बहाने देश की अखंडता से खिलावाड़ करते हुए कन्नौज की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है.
नवाब सिंह ने कहा कि कन्नौज के सम्राट की गलत तरीके से छवि को पेश किया गया है. इससे यहां के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. निर्देशक ने वास्तिवकता से हटकर गलत तरीके से इतिहास को पेश किया है. उन्होंने जूनियर डिवीजन सिविल कोर्ट में वाद दायर कर मांग की है कि निर्देशक, पटकथा लेखक व फिल्म से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. कोर्ट ने परिवाद को मंजूर कर लिया है. 30 जून को परिवादी को बयान के लिए बुलाया गया है. सामाजिक संगठनों ने कन्नौज में अभी तक सिनेमाघरों में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप