ETV Bharat / state

नौकरी लगवाने के नाम पर 3.60 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी टोला मोहल्ला की एक युवती से नौकरी का झांसा देकर ठगों ने 3.60 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:14 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी टोला मोहल्ला से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए. नौकरी न लगने पर युवती को ठगी के बारे में पता चला. युवती जब रुपये वापस मांगने गई तो युवकों ने गाली-गलौज कर भगा दिया. पीड़िता ने लखनऊ जनपद के रहने वाले दोनों युवकों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ऐश्वर्या पुत्री राजीव कुमार वैश्य ने चिनहट थाना क्षेत्र के नरेंद्री मोहल्ला निवासी विनय गुप्ता व आनंद गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि दोनों युवकों का घर में आना-जाना था. करीब डेढ़ साल पहले दोनों ने रेलवे में वैकेंसी निकलने की बात कही. साथ ही रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ले लिए.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ के दौरान 4 पशु तस्कर गिरफ्तार


मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रुपये लेने के बाद दोनों ने डेढ़ लाख रुपये और देने के बाद ही नियुक्ति पत्र मिलने की बात कही. ऐश्वर्या ने धीरे-धीरे कर 1.60 लाख रुपए और दे दिए. आरोप लगाया है कि रुपये देने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने दोनों युवकों से रुपये वापस मांगे. रुपये वापस मांगने पर दोनों ने देने से इनकार कर दिया. साथ ही धमकी देते हुए भगा दिया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी टोला मोहल्ला से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए. नौकरी न लगने पर युवती को ठगी के बारे में पता चला. युवती जब रुपये वापस मांगने गई तो युवकों ने गाली-गलौज कर भगा दिया. पीड़िता ने लखनऊ जनपद के रहने वाले दोनों युवकों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ऐश्वर्या पुत्री राजीव कुमार वैश्य ने चिनहट थाना क्षेत्र के नरेंद्री मोहल्ला निवासी विनय गुप्ता व आनंद गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि दोनों युवकों का घर में आना-जाना था. करीब डेढ़ साल पहले दोनों ने रेलवे में वैकेंसी निकलने की बात कही. साथ ही रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ले लिए.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ के दौरान 4 पशु तस्कर गिरफ्तार


मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रुपये लेने के बाद दोनों ने डेढ़ लाख रुपये और देने के बाद ही नियुक्ति पत्र मिलने की बात कही. ऐश्वर्या ने धीरे-धीरे कर 1.60 लाख रुपए और दे दिए. आरोप लगाया है कि रुपये देने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने दोनों युवकों से रुपये वापस मांगे. रुपये वापस मांगने पर दोनों ने देने से इनकार कर दिया. साथ ही धमकी देते हुए भगा दिया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.