कन्नौज: सदर कोतवाली के युसूफपुर भगवानपुर में एक महिला ने सांसद के ड्राइवर समेत पांच लोगों पर दुष्कर्म को कोशिश और लूटपाट करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर ही है.
ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के युसूफपुर भगवान में दोना-पत्तल कारखाना में काम करने वाली एक महिला ने कोर्ट की मदद से केस दर्ज कराया है. इस केस में सांसद सुब्रत पाठक के ड्राइवर कटरा मोहल्ला निवासी निर्मल तिवारी, मैनपुरी जनपद के किशनी चौराहा निवासी विनोद वर्मा, उनकी पत्नी उमा वर्मा और दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. महिला ने बताया कि 26 दिसम्बर 2020 को पांच लोग हथियार लेकर कब्जा करने की नियत से कारखाने में घुस आए थे. महिला ने बताया कि कारखाने में उस वक्त वह अकेली थी. सभी आरोपियों ने कारखाने में लगी करीब 2 लाख रुपये की दो मशीनें और एक लाख रुपये के कच्चे माल की लूटना शुरू कर दिया. उसके विरोध करने पर निर्मल तिवारी ने अभद्रता करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में भाजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर
लंबे समय से चल रहा है विवाद
जानकारी के अनुसार कारखाने में कब्जे को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. कई बार पीड़ित पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ चुका है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.