ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: विजयी जुलूस निकालने पर प्रधान प्रत्याशियों समेत समर्थकों पर FIR

author img

By

Published : May 3, 2021, 1:15 PM IST

कन्नौज में पाबंदियों के बावजूद जूलूस निकालने वाले विजयी नवनिर्वाचित प्रधान समेत उनके समर्थकों पर एपिडेमिक एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. साथ ही नवनिर्वाचित प्रधान समेत 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

विजय जूलूस निकालने वाले विजयी प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा.
विजय जूलूस निकालने वाले विजयी प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा.

कन्नौज: जिले में कोरोना कर्फ्यू के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद जिले के अलग-अलग हिस्सों में प्रधान प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकालकर कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. पुलिस ने जुलूस निकालने वाले विजयी प्रधान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही प्रधान समेत 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें-मौत के बाद आईं जीत की खुशियां, परिवार-समर्थकों में छाया मातम

ये है पूरा मामला

दरअसल, विशुनगढ़ थाना के मिघौली ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी मनोज यादव विजयी हुए हैं. सोमवार को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद मनोज यादव ने जीत की खुशी में कोविड के नियमों को दरकिनार कर सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव में विजयी जुलूस निकाला. इस दौरान कोविड नियमों की गाइडलाइन व चुनाव आयोग के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. विजयी जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. आनन-फानन में सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मिघौली गांव पहुंच गए. सीओ ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद विजयी प्रधान प्रत्याशी मनोज यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं. सीओ ने बताया कि वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. विजय जुलूस में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट

विजय जुलूस निकालने पर तिर्वा पुलिस ने भी 16 पर दर्ज की FIR

तिर्वा कस्बा के मतगणना स्थल स्वामी गिरिशानंद महाविद्यालय से विजयी जुलूस निकालने वाले 16 लोगों पर तिर्वा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धारा 182/21, 188, 269, 270 व 3 एपिडेमिक एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कुदुंवा निवासी विनोद कुमार, अगौस गांव निवासी मोहम्मद आबीद, सेरसा गांव निवासी हरिश्चंद्र, ठठिया थाना क्षेत्र के तिलगंन गांव निवासी गंगा, जुर्रापुरवा गांव निवासी विजेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह, निजामपुर गांव निवासी रामनरेश सिंह, भुलभुलियापुर गांव निवासी कुलदीप, विपिन, अरविंद, धर्मेंद्र, करसाहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कालिका नगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार, धर्मपुर गांव निवासी वीरेंद्र, डढियन गांव निवासी सीमा, प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है.

कन्नौज: जिले में कोरोना कर्फ्यू के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद जिले के अलग-अलग हिस्सों में प्रधान प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकालकर कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. पुलिस ने जुलूस निकालने वाले विजयी प्रधान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही प्रधान समेत 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें-मौत के बाद आईं जीत की खुशियां, परिवार-समर्थकों में छाया मातम

ये है पूरा मामला

दरअसल, विशुनगढ़ थाना के मिघौली ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी मनोज यादव विजयी हुए हैं. सोमवार को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद मनोज यादव ने जीत की खुशी में कोविड के नियमों को दरकिनार कर सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव में विजयी जुलूस निकाला. इस दौरान कोविड नियमों की गाइडलाइन व चुनाव आयोग के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. विजयी जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. आनन-फानन में सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा पुलिस बल के साथ मिघौली गांव पहुंच गए. सीओ ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद विजयी प्रधान प्रत्याशी मनोज यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं. सीओ ने बताया कि वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. विजय जुलूस में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट

विजय जुलूस निकालने पर तिर्वा पुलिस ने भी 16 पर दर्ज की FIR

तिर्वा कस्बा के मतगणना स्थल स्वामी गिरिशानंद महाविद्यालय से विजयी जुलूस निकालने वाले 16 लोगों पर तिर्वा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धारा 182/21, 188, 269, 270 व 3 एपिडेमिक एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कुदुंवा निवासी विनोद कुमार, अगौस गांव निवासी मोहम्मद आबीद, सेरसा गांव निवासी हरिश्चंद्र, ठठिया थाना क्षेत्र के तिलगंन गांव निवासी गंगा, जुर्रापुरवा गांव निवासी विजेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह, निजामपुर गांव निवासी रामनरेश सिंह, भुलभुलियापुर गांव निवासी कुलदीप, विपिन, अरविंद, धर्मेंद्र, करसाहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कालिका नगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार, धर्मपुर गांव निवासी वीरेंद्र, डढियन गांव निवासी सीमा, प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.