कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बारिश के चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कार सवार परिवार दिल्ली से गोरखपुर जा रहा था.
क्या है पूरा मामला
गोरखपुर जनपद निवासी विपुल तिवारी दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करते है. दिल्ली में ही वह परिवार के साथ रहते है. बुधवार को विपुल अपनी पत्नी बेबी तिवारी, पुत्र अर्णव, पुत्री व ड्राइवर के साथ कार से अपने घर गोरखपुर जा रहे थे. इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ठठिया कस्बे के पास सड़क पर पानी भरा होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में सभी कार सवार घायल हो गए.
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल विपुल तिवारी ने बताया कि बारिश होने की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया था. जब तक कुछ समझ पाते तब तक कार डिवाइडर से टकरा गई.
इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में ठीक नहीं है गांवों की स्थिति, देखिए रिपोर्ट