ETV Bharat / state

कन्नौज: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 7 लोग घायल

यूपी के कन्नौज में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

कन्नौज में सड़क हादसा
कन्नौज में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:26 AM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद गांव के पास तेर रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जसोदा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंतिम संस्कार से वापस लौट रहा था परिवार
सदर कोतवाली के बरका गांव निवासी राम कटियार के फर्रुखाबाद जनपद के निवासी बहनोई की मौत हो गई थी. वह परिवार के सदस्यों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. देर रात वह परिवार के साथ कार से वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालबाद गांव के सामने पहुंची, तभी कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं.

हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया.

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद गांव के पास तेर रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जसोदा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंतिम संस्कार से वापस लौट रहा था परिवार
सदर कोतवाली के बरका गांव निवासी राम कटियार के फर्रुखाबाद जनपद के निवासी बहनोई की मौत हो गई थी. वह परिवार के सदस्यों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. देर रात वह परिवार के साथ कार से वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालबाद गांव के सामने पहुंची, तभी कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं.

हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.