कन्नौज: जिले में यूपी सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना की गई थी, जिसके बाद जिले के इत्र उद्योग को बढ़ावा मिलना था. पूरी दुनिया में इत्र के लिए मशहूर होने के बाद भी आज इत्र व्यापारी यहां कारोबार को लेकर परेशान हैं. मुख्यमंत्री की बहुउद्देशीय योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का भी कोई फायदा इन लोगों को नहीं मिल रहा है. यहां के इत्र व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने कहा बहुत कुछ, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है.
देशी इत्र पूरी दुनिया में मशहूर
इस जिले का देशी इत्र पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक खुशबू के लिए जाना जाता है. इत्र में इस्तेमाल होने वाले फूलों से यहां के करीब 50 हजार परिवार जुड़े हैं. देशी तरीके पर चलने वाला यह उद्योग पूरी तरह से कुटीर उद्योग है. यहां इत्र निर्माण की करीब 2 हजार इकाइयां लगी हैं. ये इकाइयां टैक्स और महंगे कच्चे माल के कारण बदहाल हैं.
योजना का नहीं मिला फायदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना लागू की तो यहां के इत्र व्यापारियों को भी उसमें शामिल किया गया था. इत्र उद्योग को एमएसएमई के माध्यम से संजीवनी देने का एलान 22 जून को मुख्यमंत्री ने किया था, लेकिन इत्र उद्यमियों की मानें तो यूपी सरकार की किसी स्कीम का फायदा इत्र उद्योग को नहीं मिला है.