ETV Bharat / state

बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन की मौत - तालग्राम थाना क्षेत्र

दिल्ली से फैजाबाद बारातियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया.

सड़क हादसा  Kannauj latest news  etv bharat up news  बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई  दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन की मौत  Bus full of processions collides with truck  three killed in Kannauj  दिल्ली से फैजाबाद  प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे  तालग्राम थाना क्षेत्र  पुलिस व यूपीडा टीम
सड़क हादसा Kannauj latest news etv bharat up news बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन की मौत Bus full of processions collides with truck three killed in Kannauj दिल्ली से फैजाबाद प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तालग्राम थाना क्षेत्र पुलिस व यूपीडा टीम
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:41 AM IST

कन्नौज: दिल्ली से फैजाबाद बारातियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, तीन घायलों की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. इधर, मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मौजपुर निवासी देवेंद्र की शादी फैजाबाद में तय हुई थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर एक प्राइवेट बस से बारात फैजाबाद जा रही थी. जैसे ही शनिवार की भोर के दौरान बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई. इस दौरान बस सामने चल रहे ट्रक से जा टक्कराई. वहीं, टक्कर होते ही बारातियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में दूल्हे के पिता रामछेल पुत्र हुकुम चंद्र, भाई रवि समेत गाजियाबाद के लोनी निवासी विजेंद्र पुत्र पूरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजीव कुमार, सुनील कुमार, राकेश, कुन्नी ठाकुर, विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई
बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई

इसे भी पढ़ें - पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी पर पैसे हड़पने का आरोप, व्यापारी ने दर्ज कराया मुकदमा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व यूपीडा टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां तीन की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: दिल्ली से फैजाबाद बारातियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में दूल्हे के पिता-भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, तीन घायलों की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. इधर, मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मौजपुर निवासी देवेंद्र की शादी फैजाबाद में तय हुई थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर एक प्राइवेट बस से बारात फैजाबाद जा रही थी. जैसे ही शनिवार की भोर के दौरान बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई. इस दौरान बस सामने चल रहे ट्रक से जा टक्कराई. वहीं, टक्कर होते ही बारातियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में दूल्हे के पिता रामछेल पुत्र हुकुम चंद्र, भाई रवि समेत गाजियाबाद के लोनी निवासी विजेंद्र पुत्र पूरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजीव कुमार, सुनील कुमार, राकेश, कुन्नी ठाकुर, विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई
बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई

इसे भी पढ़ें - पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी पर पैसे हड़पने का आरोप, व्यापारी ने दर्ज कराया मुकदमा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व यूपीडा टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां तीन की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.