ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी बस डंपर से टकराई, नौ लोग घायल - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस डंपर से टकरा गई. हादसे में नौ लोग घायल हो गए. यूपीडा की टीम ने घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया. बस में करीब 35 सवारियां थीं.

हादसा
हादसा
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 12:11 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख के 150 किलोमीटर पर सवारियों को दिल्ली से बिहार लेकर जा रही बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई. हादसे में करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया. बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं. घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग निकला. मौके पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया.

दिल्ली से एक बस करीब 35 सवारियों को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर बिहार के सिवान जा रही थी. जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के 150 किलोमीटर कट के पास पहुंची. तभी आगे चल रहे डंपर से बस टकरा गई. टक्कर होते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में बस चालक नीरज पाल (35) निवासी सिवान, सुनील (35) बसंतपुर, बलराम (62) निवासी गोपालगंज, निभा (55) पत्नी बलराम, गुड़िया (45) पत्नी गुड्डू तिवारी, पप्पू (22) निवासी बसंतपुर, सतीश (22), जीनत खान (35) पत्नी इलाज उल शाह निवासी सिवान सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री घायल

सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया. घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया. टक्कर के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला. टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख के 150 किलोमीटर पर सवारियों को दिल्ली से बिहार लेकर जा रही बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई. हादसे में करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया. बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं. घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग निकला. मौके पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया.

दिल्ली से एक बस करीब 35 सवारियों को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर बिहार के सिवान जा रही थी. जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के 150 किलोमीटर कट के पास पहुंची. तभी आगे चल रहे डंपर से बस टकरा गई. टक्कर होते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में बस चालक नीरज पाल (35) निवासी सिवान, सुनील (35) बसंतपुर, बलराम (62) निवासी गोपालगंज, निभा (55) पत्नी बलराम, गुड़िया (45) पत्नी गुड्डू तिवारी, पप्पू (22) निवासी बसंतपुर, सतीश (22), जीनत खान (35) पत्नी इलाज उल शाह निवासी सिवान सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री घायल

सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया. घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया. टक्कर के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला. टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.