कन्नौजः पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी चुनावी रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस भी इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के माछा गांव का है. जहां चुनावी रंजिश में दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट की. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही पीड़ित पक्ष ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के माछा गांव निवासी अनिल का गांव के ही महेश से प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि महेश ने प्रधानी चुनाव जीतने के बाद परिवार के ही नन्हे, अमित, छोटू, टीटू व छविराम के साथ मिलकर अनिल के भतीजे राजेश पर जानलेवा हमला बोल दिया. राजेश ने घर में घुसकर खुद को बचाने का प्रयास किया, तो सभी घर में घुसकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया.
बीच बचाव करने आए परिजनों को भी दबंगों ने जमकर पीटा. मारपीट में राजेश, रामबेटी, प्रीती, शीलू और फूलमती गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने चुनाव जीतने के बाद मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे