ETV Bharat / state

पत्तल के विवाद में दबंगों ने किशोरी को किया लहूलुहान - up crime news

कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र में शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान दबंगों ने किशोरी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

तालग्राम थाना
तालग्राम थाना
author img

By

Published : May 30, 2021, 11:12 AM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के ताहपुर में खाने की पत्तल उड़कर दरवाजे पर जाने से नाराज दबंगों ने किशोरी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर किशोरी को बचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 55 की मौत....

क्या है पूरा मामला?

तालग्राम थाना क्षेत्र के ताहपुर गांव में शनिवार की रात स्थानीय निवासी मनीराम की बड़ी बेटी की शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान खाने की जूठी पत्तल हवा में उड़कर पड़ोस के रहने वाले नफीस के दरवाजे पर चली गई. इससे नाराज होकर नफीस, इरफान, जमील अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर सुनीता देवी (17) पुत्री मनीराम को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. अचानक हुई मारपीट से शादी कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दबंगो से किशोरी की जान बताई. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में 809 करोड़ की विकास परियोजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार

6 से अधिक लोगों के खिलाफ दी तहरीर

पीड़ित परिवार ने तालग्राम थाना में इरफान पुत्र शेर खां, जमील पुत्र पुत्तूखान, नफीस समेत 6 से अधिक लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के ताहपुर में खाने की पत्तल उड़कर दरवाजे पर जाने से नाराज दबंगों ने किशोरी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर किशोरी को बचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 55 की मौत....

क्या है पूरा मामला?

तालग्राम थाना क्षेत्र के ताहपुर गांव में शनिवार की रात स्थानीय निवासी मनीराम की बड़ी बेटी की शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान खाने की जूठी पत्तल हवा में उड़कर पड़ोस के रहने वाले नफीस के दरवाजे पर चली गई. इससे नाराज होकर नफीस, इरफान, जमील अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर सुनीता देवी (17) पुत्री मनीराम को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. अचानक हुई मारपीट से शादी कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दबंगो से किशोरी की जान बताई. परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में 809 करोड़ की विकास परियोजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार

6 से अधिक लोगों के खिलाफ दी तहरीर

पीड़ित परिवार ने तालग्राम थाना में इरफान पुत्र शेर खां, जमील पुत्र पुत्तूखान, नफीस समेत 6 से अधिक लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.