कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणी गांव में मोर का शिकार करने से रोकना एक युवक को मंहगा पड़ गया. शिकार करने से रोकने से नाराज दो भाइयों ने अपने ही छोटे भाई पर चाकू से से जानलेवा हमला बोल दिया. इससे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने हमला करने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. मोर के शिकार की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणी गांव निवासी सगे भाई टिंकू व पिंटू सोमवार को काली नदी के पास राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने गए थे. भाइयों को मोर का शिकार करता देख तीसरे भाई रिंकू ने दोनों को मना किया. इससे नाराज होकर दोनों भाइयों ने रिंकू के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने सगे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया. इससे रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में मामले की जानकारी परिजनों को दी.
इसे भी पढ़ें-प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सनसनी
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मोर के शिकार की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हमला करने वाले दोनों भाई मौके से भागने में सफल रहे.