कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा गांव में जमीन के विवाद में चाचा और चचेरे भाईयों ने भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मकान निर्माण को लेकर दोनों पक्ष में मनमुटाव चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा गांव निवासी मो. छोटे खान पुत्र मेहंदी हसन का अपने ही भाई अकबर के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि कुछ समय पहले छोटे खान के घर को उसके भाई अकबर ने तोड़ दिया था. जिसके बाद वह दोबारा अपने मकान का निर्माण करवा रहा था. गुरुवार को निर्माण कार्य के दौरान दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद हो गया.
विवाद बढ़ने पर अकबर, उसके पुत्र सलमान, पत्नी जमीदा बेगम ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि अकबर व उसके परिजनों ने राजू को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जबकि मारपीट में छोटे खान, पत्नी साबिया व पुत्री रोजी भी घायल हो गई. घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.
बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने अकबर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मृतक राजू के पिता मो. छोटे खान ने बताया कि उसके मकान को उसके भाई अकबर ने तोड़ दिया था.
वह अपना मकान बनवा रहा था. तभी भाई परिजनों ने हमला बोल दिया. बड़े बेटा राजू को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः संभल में महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर बेहरमी से पीटा, VIDEO वायरल