कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का अंगौछे से गला कसकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को ईशन नदी के पुल से नीचे फेंक दिया. सुबह जब स्थानीयों ने शव देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अंगौछे से गला कसकर हत्या की आशंका
- मामला कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरसहायगंज रोड पर सूखी पड़ी ईशन नदी का है.
- यहां के धोबी घाट पुल के नीचे ग्रामीणों ने लगभग 22 वर्षीय विवाहित महिला का शव पड़ा देखा.
- सूचना पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और सीओ सुबोध कुमार जायसवाल फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे.
- युवती हरे रंग की सलवार और सूट पहने थी और उसके गले में अंगौछा बंधा मिला.
- घटना में अंगौछे से गला कसकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
फोरेंसिक और पुलिस टीम ने आसपास झाड़ियों में छानबीन की. इस दौरान बालू में शव के पास आने-जाने के बाइक के टायरों के निशान मिले हैं. साथ ही पुल के ऊपर एक चप्पल पड़ी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.