कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के चटोरापुर गांव में बिजली की केबिल हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के चटोरापुर गांव निवासी रामसिंह पुत्र रामस्नेही अपने घर के पास बिजली पोल से बिजली की केबिल डाल रहा था. तभी गांव के ही नेकराम ने केबिल हटाने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया. विवाद होने की जानकारी होते ही दोनों पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप से ले लिया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चले. मारपीट में रामसिंह, भाई गया प्रसाद और राजवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौरिख सीएचसी में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि बिजली केबिल को लेकर विवाद हुआ है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.