कन्नौज: गांधी संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बात तो प्रदेश में अपराधियों का एनकांटर हो रहा है. जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई तो पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें पुष्पेंद्र की मौत हो गई.
खनन माफियाओं को संरक्षण देती है सपा
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह जांच का विषय है कि खनन माफियाओं को समाजवादी पार्टी खुला संरक्षण देती है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री जिस तरह से खनन माफिया के घर पर गये थे. इससे क्या साबित होता है कि अगर अपने समाज में ही गए थे तो एक भरत यादव भी मारा गया था मथुरा में वहां पर यह क्यों नहीं गए. प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने का काम योगी सरकार ने किया है.
सभी सीटों पर जीत रही है भाजपा
सुब्रत पाठक ने बताया कि उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीत रही है. गांधी संकल्प यात्रा युवाओं के लिए है, क्योंकि जो पर्यावरण का संदेश है वह युवाओं के लिए ही है. इस देश में अगले 70-80 साल तक युवओं को रहना है. अगली पीढ़ी के लिए कैसे भारत का निर्माण करेंगे यह देश के युवाओं के हाथ में है. आज उसी की प्रेरणा लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छ भारत और पर्यावरण से युक्त भारत हो इसको लेकर यात्रा निकाली गई है.