कन्नौज: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक कन्नौज में हुए सड़क हादसे के मरीजों से मिलने सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां के चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस मिश्रा से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अभद्र रवैये पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीएस मिश्रा से बातचीत की. इस दौरान वह अखिलेश यादव पर हमलावर रहे.
उन्होंने एक सांसद होने के नाते खेद जताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस मिश्रा के साथ दुर्व्यवहार किया है, उसके लिए वह शर्मिंदा हैं और इसके लिए खेद जताते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने डॉ. मिश्रा से उस मामले को लेकर क्षमा भी मांगी. इसके बाद सांसद ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया और उनसे स्वास्थ सेवाओं की जानकारी ली.
डॉक्टर से दुर्व्यवहार पर बीजेपी सांसद ने खेद व्यक्त किया
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा पिछले दिनों अस्पताल में पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने जो डॉक्टर मिश्रा के साथ अभद्रता की है, उससे कहीं न कहीं एक सांसद के रूप में उनकी छवि खराब हुई. इस दुर्व्यवहार के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं.
अखिलेश जी आरएसएस और बीजेपी के बारे में कुछ नहीं जानते, उनको राजनीति विरासत में मिली है. अगर अखिलेश यादव नेता जी मुलायम सिंह के बेटे नहीं होते तो मुख्यमन्त्री तो दूर की बात है, शायद वह किसी जिला पंचायत के सदस्य भी नहीं होते. इस प्रकार का आचरण करने वाला व्यक्ति इतने बड़े पद पर कैसे पहुंच गया. इसका मुझे बड़ा अफसोस है.
सुब्रत पाठक, भाजपा सांसद