ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: ओवरटेक को लेकर भाजपा विधायक के भतीजे और बाइक सवार में मारपीट - भाजपा विधायक के भतीजे और से मारपीट

कन्नौज में फर्रुखाबाद चौराहे (Farrukhabad chauraha in Kannauj) पर ओवरटेक को लेकर भाजपा विधायक के भतीजे से जमकर मारपीट की गई. बीच बचाव करने आए पुलिस कर्मियों पर 40 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा है.

कन्नौज में
कन्नौज में
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 4:27 PM IST

कन्नौज में भाजपा विधायक के भतीजे से मारपीट का वीडियो वायरल.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम ओवरटेक को लेकर बाइक सवार व कार सवार के बीच मारपीट हो गई. बीच बचाव करने आए तिर्वा विधायक के भतीजे के साथ भी मारपीट की गई. इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



जनपद के नगला टिकुरियन गांव निवासी राजीव राजपूत पुत्र हरीराम राजपूत बीजेपी के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के रिश्तेदार हैं. सोमवार की शाम राजीव कार से छिबरामऊ आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद चौराहा पर पहुंची. इसी दौरान ओवरटेक को लेकर बाइक सवार हनुमानगढ़ी निवासी गौरव उर्फ रवि पुत्र सोवरन सिंह से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पर बीच बचाव करने गए विधायक के भतीजे के साथ भी मारपीट की गई. आरोप है कि गौरव ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों निशू और हाकिम सिंह के साथ मिलकर विधायक के रिश्तेदार व भतीजे के साथ जमकर मारपीट की. जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राजीव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.



वहीं, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के भतीजे अमन राजपूत ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने व मामा की जेब से 40 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि राजीव राजपूत उसके मामा हैं. वह फर्रुखाबाद से यहां उसको किश्त का रुपए देने के लिए आ रहे थे. तभी बाइक सवार ने कार के आगे बाइक लगाकर विवाद के बाद रुपए मांगने लगे. रुपए देने से मना करने पर युवक ने सिपाही निशू व हाकिम सिंह के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस कर्मी ने उसके मामा की ऊपर जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं, कोतवाल संतोष कुशवाहा का कहना है कि चीता मोबाइल पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर विवाद का वीडियो बनाया था. जिसको लेकर उनके साथ कहासुनी भी हुई थी. रुपये निकालने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. हालाकिं ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: सिपाहियों को पीटकर असलहा लूटने वाले दो दोषियों को 5-5 साल की सजा

कन्नौज में भाजपा विधायक के भतीजे से मारपीट का वीडियो वायरल.

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम ओवरटेक को लेकर बाइक सवार व कार सवार के बीच मारपीट हो गई. बीच बचाव करने आए तिर्वा विधायक के भतीजे के साथ भी मारपीट की गई. इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



जनपद के नगला टिकुरियन गांव निवासी राजीव राजपूत पुत्र हरीराम राजपूत बीजेपी के तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के रिश्तेदार हैं. सोमवार की शाम राजीव कार से छिबरामऊ आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद चौराहा पर पहुंची. इसी दौरान ओवरटेक को लेकर बाइक सवार हनुमानगढ़ी निवासी गौरव उर्फ रवि पुत्र सोवरन सिंह से कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पर बीच बचाव करने गए विधायक के भतीजे के साथ भी मारपीट की गई. आरोप है कि गौरव ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों निशू और हाकिम सिंह के साथ मिलकर विधायक के रिश्तेदार व भतीजे के साथ जमकर मारपीट की. जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राजीव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.



वहीं, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के भतीजे अमन राजपूत ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने व मामा की जेब से 40 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि राजीव राजपूत उसके मामा हैं. वह फर्रुखाबाद से यहां उसको किश्त का रुपए देने के लिए आ रहे थे. तभी बाइक सवार ने कार के आगे बाइक लगाकर विवाद के बाद रुपए मांगने लगे. रुपए देने से मना करने पर युवक ने सिपाही निशू व हाकिम सिंह के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस कर्मी ने उसके मामा की ऊपर जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं, कोतवाल संतोष कुशवाहा का कहना है कि चीता मोबाइल पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर विवाद का वीडियो बनाया था. जिसको लेकर उनके साथ कहासुनी भी हुई थी. रुपये निकालने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. हालाकिं ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News: सिपाहियों को पीटकर असलहा लूटने वाले दो दोषियों को 5-5 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.