ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में भाजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर

कन्नौज में रविवार की देर रात भाजपा नेता नीरज पांडेय को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को कानपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल नीरज पांडेय ने सपा नेता और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप गया है.

चुनावी रंजिश में भाजपा नेता को मारी गोली
चुनावी रंजिश में भाजपा नेता को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:57 AM IST

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर चौराहा पर रविवार की देर रात भाजपा नेता नीरज पांडेय को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. घायल नीरज पांडेय ने पुलिस को दिए बयान में गांव के ही सपा नेता और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप गया है. बताया जा रहा है दोनों के बीच पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा नेता को कानपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है


क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर गांव निवासी भाजपा नेता नीरज पांडेय रविवार की देर रात भाई के साथ बाइक से अपने घर से गोसाईदासपुर चौराहा आ रहे थे. जैसे ही वह गोसाईदासपुर चौराहा के पास पहुंचे. तभी किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में भाई बाल बाल बच गया, लेकिन नीरज गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर नीरज पांडेय का बयान दर्ज किया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली शरीर के अंदर होने से भाजपा नेता की हालत नाजुक बनी हुई है.


सपा नेता पर गोली मारने का लगाया आरोप

भाजपा नेता नीरज पांडेय ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि गांव के ही सपा नेता राजेंद्र यादव ने अपने साथी अनिल यादव, अभय, अवधेश, प्रदीप सिंह और सरनाम सिंह के साथ मिलकर चुनावी रंजिश में गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

वार्ड नंबर सात से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है आरोपी की पत्नी

बताया जा रहा है कि आरोपी राजेंद्र कुमार सपा नेता हैं. उनकी पत्नी सीता देवी वार्ड नंबर सात से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है. जबकि भाजपा नेता भी जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.

सहयोगी को प्रधानी का चुनाव लड़वा रहे हैं भाजपा नेता

चांदापुर गांव में पहले पिछड़ा वर्ग की सीट आरक्षित हुई थी, जिस पर नीरज पांडेय ने अपने एक सहयोगी को प्रधान पद के लिए खड़ा किया है, लेकिन बाद में सीट सामान्य हो गई, लेकिन दावेदार वहीं रहा, जिसका पूरा खर्चा भाजपा नेता वहन कर रहे थे. इसी को लेकर नीरज और राजेंद्र सिंह के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही है.

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर चौराहा पर रविवार की देर रात भाजपा नेता नीरज पांडेय को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. घायल नीरज पांडेय ने पुलिस को दिए बयान में गांव के ही सपा नेता और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप गया है. बताया जा रहा है दोनों के बीच पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भाजपा नेता को कानपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है


क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर गांव निवासी भाजपा नेता नीरज पांडेय रविवार की देर रात भाई के साथ बाइक से अपने घर से गोसाईदासपुर चौराहा आ रहे थे. जैसे ही वह गोसाईदासपुर चौराहा के पास पहुंचे. तभी किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में भाई बाल बाल बच गया, लेकिन नीरज गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर नीरज पांडेय का बयान दर्ज किया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली शरीर के अंदर होने से भाजपा नेता की हालत नाजुक बनी हुई है.


सपा नेता पर गोली मारने का लगाया आरोप

भाजपा नेता नीरज पांडेय ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि गांव के ही सपा नेता राजेंद्र यादव ने अपने साथी अनिल यादव, अभय, अवधेश, प्रदीप सिंह और सरनाम सिंह के साथ मिलकर चुनावी रंजिश में गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

वार्ड नंबर सात से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है आरोपी की पत्नी

बताया जा रहा है कि आरोपी राजेंद्र कुमार सपा नेता हैं. उनकी पत्नी सीता देवी वार्ड नंबर सात से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है. जबकि भाजपा नेता भी जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.

सहयोगी को प्रधानी का चुनाव लड़वा रहे हैं भाजपा नेता

चांदापुर गांव में पहले पिछड़ा वर्ग की सीट आरक्षित हुई थी, जिस पर नीरज पांडेय ने अपने एक सहयोगी को प्रधान पद के लिए खड़ा किया है, लेकिन बाद में सीट सामान्य हो गई, लेकिन दावेदार वहीं रहा, जिसका पूरा खर्चा भाजपा नेता वहन कर रहे थे. इसी को लेकर नीरज और राजेंद्र सिंह के बीच चुनावी रंजिश चली आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.