ETV Bharat / state

बाइक-ऑटो की आमने सामने भिड़ंत में 6 छात्र समेत आठ लोग घायल

कन्नौज में ऑटो और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में छह छात्रों समेत आठ लोग घायल हो गए. वहीं, एक छात्र की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया.

कन्नौज में बाइक ऑटो की भिड़ंत
कन्नौज में बाइक ऑटो की भिड़ंत
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:29 PM IST

कन्नौजः छात्रों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. हादसे में छह छात्रों समेत आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक छात्र की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में कार पर पेड़ गिरने से महिला की मौत, तीन घायल


गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगंज मोहल्ला निवासी अभिषेक राजपूत, सौरभ राजपूत, चंदा राठौर व जुनैदपुर गांव निवासी जीतू, शिवानी व अभिषेक शहर के पुलिस लाइन स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ते हैं. सोमवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र ऑटो से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो सफीपुर जप्ती गांव के पास पहुंचा. तभी सामने से आ रही बाइक से ऑटो की भिड़ंत हो गई. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सभी छात्रों के अलावा बाइक सवार व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक छात्र अभिषेक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

कन्नौजः छात्रों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गया. हादसे में छह छात्रों समेत आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक छात्र की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में कार पर पेड़ गिरने से महिला की मौत, तीन घायल


गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामगंज मोहल्ला निवासी अभिषेक राजपूत, सौरभ राजपूत, चंदा राठौर व जुनैदपुर गांव निवासी जीतू, शिवानी व अभिषेक शहर के पुलिस लाइन स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ते हैं. सोमवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र ऑटो से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो सफीपुर जप्ती गांव के पास पहुंचा. तभी सामने से आ रही बाइक से ऑटो की भिड़ंत हो गई. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सभी छात्रों के अलावा बाइक सवार व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. साथ ही सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक छात्र अभिषेक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.