कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में खेत पर पिता को खाना देने गई बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को आता देखकर युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता के पिता ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र की बच्ची (10) बीते 30 जनवरी को गांव के बाहर खेत पर पिता को खाना देने गई थी. पिता को खेत पर न पाकर वह घर लौट रही थी. इसी दौरान मोहर्रम ने बच्ची को दबोच लिया. युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देखकर युवक मौके से भाग निकला. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
पीड़िता के पिता ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी मोहर्रम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्जकर आनन-फानन में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.