ETV Bharat / state

कन्नौज: 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रहे मूलशांत कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने 10 साल की बच्ची को उठाकर सुनसान जगह पर ले गया. युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची के साथ खेल रही उसकी सहेलियों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया.

कन्नौज जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र की घटना
कन्नौज जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र की घटना
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:28 AM IST

कन्नौज: कन्नौज जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रहे मूलशांत कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने 10 साल की बच्ची को उठाकर सुनसान जगह पर ले गया. युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची के साथ खेल रही उसकी सहेलियों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के यहां घर बेटा हुआ था. रविवार की रात मूलशांत का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में डीजे बज रहा था. वहीं पर गांव की रहने वाली 10 साल की बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी.तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक बच्ची को जबरन अपने साथ उठा ले गया. युवक ने सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन इतने में बच्ची के साथ खेल रही सहेलियों ने उक्त घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों व अन्य ग्रामीणों को दे दी.

कन्नौज जनपद का सौरिख थाना
कन्नौज जनपद का सौरिख थाना

इसे भी पढ़ें-गरीबों से इस तरह बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर ठगी करता था ये शातिर...पढ़िए पूरी खबर

हालांकि, इन बातों को सुन सबके होश उड़ गए. इसके बाद परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ बच्ची की खोजबीन में जुट गए. खोजबीन के दौरान परिजनों को बच्ची को आरोपी युवक के साथ खेत में पाया गया, जहां आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था. इधर, परिजनों व ग्रामीणों को देख आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन बच्ची के पिता व चाचा ने उसे पकड़ लिया.

परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही विशुगनगढ़, सौरिख समेत कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने आरोपी युवक को सौंप दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी खेल रही थी. तभी आरोपी युवक उसे जबरन उठा ले गया.

पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि परिजनों ने युवक पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: कन्नौज जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रहे मूलशांत कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने 10 साल की बच्ची को उठाकर सुनसान जगह पर ले गया. युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची के साथ खेल रही उसकी सहेलियों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के यहां घर बेटा हुआ था. रविवार की रात मूलशांत का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में डीजे बज रहा था. वहीं पर गांव की रहने वाली 10 साल की बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी.तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक बच्ची को जबरन अपने साथ उठा ले गया. युवक ने सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन इतने में बच्ची के साथ खेल रही सहेलियों ने उक्त घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों व अन्य ग्रामीणों को दे दी.

कन्नौज जनपद का सौरिख थाना
कन्नौज जनपद का सौरिख थाना

इसे भी पढ़ें-गरीबों से इस तरह बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा लगवाकर ठगी करता था ये शातिर...पढ़िए पूरी खबर

हालांकि, इन बातों को सुन सबके होश उड़ गए. इसके बाद परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ बच्ची की खोजबीन में जुट गए. खोजबीन के दौरान परिजनों को बच्ची को आरोपी युवक के साथ खेत में पाया गया, जहां आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था. इधर, परिजनों व ग्रामीणों को देख आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन बच्ची के पिता व चाचा ने उसे पकड़ लिया.

परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही विशुगनगढ़, सौरिख समेत कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने आरोपी युवक को सौंप दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी खेल रही थी. तभी आरोपी युवक उसे जबरन उठा ले गया.

पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि परिजनों ने युवक पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.