ETV Bharat / state

दोस्त के घर मिलने जा रहे 2 युवकों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:12 AM IST

कन्नौज में दिवाली त्योहार के बाद दोस्त के घर मिलने गए 2 युवकों पर विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमला.
हमला.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरौयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में दोस्त के घर दिवाली त्योहार के बाद मिलने गए 2 युवकों पर विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. मारपीट में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई. मामले की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के पिता ने 7 नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है. बवाल की आशंका पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के नखासा मोहल्ला निवासी निखिल पुत्र प्रेम चंद्र मिश्रा अपने साथी ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी चित्रांशू पुत्र संजू शर्मा के साथ मंगलवार की देर रात चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी अपने दोस्त दीपू के घर दिवाली पर मिलने गया था. तभी कॉलोनी के ही रहने वाले फैजी पुत्र नफीस खलीफा से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. विवाद बढ़ने पर फैजी ने अपने 15-16 साथियों को मौके पर बुला लिए. देखते ही देखते युवकों ने कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. हमले में चित्रांशु और निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान मारपीट करने वालों ने पथराव भी किया.

बवाल की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस को देख हमलावर मौके से भाग निकले. दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बवाल की आशंका पर मोहल्ला में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ठठिया, इंदरगढ़, सदर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई है. घायल निखिल ने बताया कि दिवाली मिलने के लिए दोस्त के घर गए थे. तभी फैजी व उसके दोस्तों ने हमला बोल दिया. उनके पास तमंचा व अन्य हथियार भी थे. तमंचा की बट से भी हमला कर दिया.

घायल के पिता ने पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद घायल निखिल मिश्रा के पिता प्रेमचंद मिश्रा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनका बेटा अपने साथी चित्रांशु के साथ कांशीराम कॉलोनी में दोस्त दीपू के घर दिवाली मिलने गया था. तभी कॉलोनी निवासी फैजी, उसके पिता नफीस खलीफा, भाई सुफियान, हसनैन के अलावा सद्दाम, ताजपुर नौकास निवासी इकराम, पुलिस लाइन कॉलोनी निवासी अजहर पुत्र रईस ने अपने करीब 15-16 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बेटे निखिल व उसके दोस्त चित्रांशु पर लाठी, सरिया और तमंचे लेकर हमला कर दिया. बेटे की जेब में रखे 6,500 रुपए और सोने की चेन लूट ली. जबकि चित्रांशु की जेब में 2,500 रुपए निकाल लिए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

इसे भी पढे़ं- चौकी प्रभारी ने बीच सड़क पर की बदमाश की पिटाई, SSP ने किया लाइन हाजिर

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरौयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में दोस्त के घर दिवाली त्योहार के बाद मिलने गए 2 युवकों पर विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. मारपीट में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई. मामले की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के पिता ने 7 नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है. बवाल की आशंका पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के नखासा मोहल्ला निवासी निखिल पुत्र प्रेम चंद्र मिश्रा अपने साथी ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी चित्रांशू पुत्र संजू शर्मा के साथ मंगलवार की देर रात चिरैयागंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी अपने दोस्त दीपू के घर दिवाली पर मिलने गया था. तभी कॉलोनी के ही रहने वाले फैजी पुत्र नफीस खलीफा से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. विवाद बढ़ने पर फैजी ने अपने 15-16 साथियों को मौके पर बुला लिए. देखते ही देखते युवकों ने कुल्हाड़ी, सरिया व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. हमले में चित्रांशु और निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान मारपीट करने वालों ने पथराव भी किया.

बवाल की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस को देख हमलावर मौके से भाग निकले. दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बवाल की आशंका पर मोहल्ला में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ठठिया, इंदरगढ़, सदर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई है. घायल निखिल ने बताया कि दिवाली मिलने के लिए दोस्त के घर गए थे. तभी फैजी व उसके दोस्तों ने हमला बोल दिया. उनके पास तमंचा व अन्य हथियार भी थे. तमंचा की बट से भी हमला कर दिया.

घायल के पिता ने पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद घायल निखिल मिश्रा के पिता प्रेमचंद मिश्रा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनका बेटा अपने साथी चित्रांशु के साथ कांशीराम कॉलोनी में दोस्त दीपू के घर दिवाली मिलने गया था. तभी कॉलोनी निवासी फैजी, उसके पिता नफीस खलीफा, भाई सुफियान, हसनैन के अलावा सद्दाम, ताजपुर नौकास निवासी इकराम, पुलिस लाइन कॉलोनी निवासी अजहर पुत्र रईस ने अपने करीब 15-16 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बेटे निखिल व उसके दोस्त चित्रांशु पर लाठी, सरिया और तमंचे लेकर हमला कर दिया. बेटे की जेब में रखे 6,500 रुपए और सोने की चेन लूट ली. जबकि चित्रांशु की जेब में 2,500 रुपए निकाल लिए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

इसे भी पढे़ं- चौकी प्रभारी ने बीच सड़क पर की बदमाश की पिटाई, SSP ने किया लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.