कन्नौज: सपा सरकार में बनवाए गए आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को पिछले 11 महीनों से वेतन के संकट से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं ईटीवी भारत ने जब महिला कर्मचारी से बात की तो महिला ने अपना दुख बताया.
सैलरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला
सुप्रिया ने बताया कि वह और उनका स्टाफ कई बार उच्च अधिकारियों के पास सैलरी की समस्या को लेकर जा चुका है. उनकों उच्च अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द उनकी सैलरी आ जाएगी, लेकिन महिलाकर्मी उनकी बातों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अब तक तो कुछ हुआ नहीं है ऊपर से 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद मायूस महिला कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब कुछ हो पाएगा. इसके चलते उनकी होली बेरंग रहेगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी सैलरी संकट के कारण उनकी होली बेरंग रही थी. उन्होंने बताया कि समय इतना कम बचा है कि चाह कर भी वह अपने घर जाकर कुछ तैयारियां करना चाहे तो नहीं कर सकतीं, इसलिए आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिलाओं ने होली का त्योहार न मनाने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई