ETV Bharat / state

कन्नौज: आशा ज्योति केंद्र की महिलाओं को 11 माह से नहीं मिला वेतन - asha jyoti center

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को पिछले 11 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण महिला कर्मचारियों का कहना है कि उनकी इस साल की होली बेरंग ही जाएगी.

etv bharat
महिला कर्मचारी को नहीं मिल रही वेतन
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 4:59 AM IST

कन्नौज: सपा सरकार में बनवाए गए आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को पिछले 11 महीनों से वेतन के संकट से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं ईटीवी भारत ने जब महिला कर्मचारी से बात की तो महिला ने अपना दुख बताया.

महिला कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन.
वेतन न मिलने से परेाशान
आशा ज्योति केंद्र की केंद्र प्रशासक सुप्रिया पांडे ने बताया कि केंद्र पर 13 महिलाएं कार्यरत हैं, जिनमें से 2 महिलाकर्मियों ने सैलरी के अभाव में कार्य छोड़ दिया है. जब होली के त्योहार को लेकर उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि सैलरी न मिलने की वजह से वह इस बार होली का त्योहार नहीं मनाएंगी. उनके साथ-साथ उनके स्टाफ ने भी होली का त्योहार न मनाने का फैसला किया है.

सैलरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला
सुप्रिया ने बताया कि वह और उनका स्टाफ कई बार उच्च अधिकारियों के पास सैलरी की समस्या को लेकर जा चुका है. उनकों उच्च अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द उनकी सैलरी आ जाएगी, लेकिन महिलाकर्मी उनकी बातों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अब तक तो कुछ हुआ नहीं है ऊपर से 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

इसके बाद मायूस महिला कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब कुछ हो पाएगा. इसके चलते उनकी होली बेरंग रहेगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी सैलरी संकट के कारण उनकी होली बेरंग रही थी. उन्होंने बताया कि समय इतना कम बचा है कि चाह कर भी वह अपने घर जाकर कुछ तैयारियां करना चाहे तो नहीं कर सकतीं, इसलिए आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिलाओं ने होली का त्योहार न मनाने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई

कन्नौज: सपा सरकार में बनवाए गए आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को पिछले 11 महीनों से वेतन के संकट से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं ईटीवी भारत ने जब महिला कर्मचारी से बात की तो महिला ने अपना दुख बताया.

महिला कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन.
वेतन न मिलने से परेाशान
आशा ज्योति केंद्र की केंद्र प्रशासक सुप्रिया पांडे ने बताया कि केंद्र पर 13 महिलाएं कार्यरत हैं, जिनमें से 2 महिलाकर्मियों ने सैलरी के अभाव में कार्य छोड़ दिया है. जब होली के त्योहार को लेकर उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि सैलरी न मिलने की वजह से वह इस बार होली का त्योहार नहीं मनाएंगी. उनके साथ-साथ उनके स्टाफ ने भी होली का त्योहार न मनाने का फैसला किया है.

सैलरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला
सुप्रिया ने बताया कि वह और उनका स्टाफ कई बार उच्च अधिकारियों के पास सैलरी की समस्या को लेकर जा चुका है. उनकों उच्च अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था कि बहुत जल्द उनकी सैलरी आ जाएगी, लेकिन महिलाकर्मी उनकी बातों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अब तक तो कुछ हुआ नहीं है ऊपर से 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

इसके बाद मायूस महिला कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब कुछ हो पाएगा. इसके चलते उनकी होली बेरंग रहेगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी सैलरी संकट के कारण उनकी होली बेरंग रही थी. उन्होंने बताया कि समय इतना कम बचा है कि चाह कर भी वह अपने घर जाकर कुछ तैयारियां करना चाहे तो नहीं कर सकतीं, इसलिए आशा ज्योति केंद्र पर कार्यरत महिलाओं ने होली का त्योहार न मनाने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.