कन्नौज: जिले की अलग-अलग सड़कों पर वाहन चलाने के लिए एआरटीओ ने अलग-अलग गति सीमा तय की है. उन्होंने बताया कि शासन की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59, 1988) की धारा-112 की उपधारा (2) में दिए गए प्राविधानों के अनुसार जनपद से होकर निकलने वाले वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा क्षेत्र वार निर्धारित की गई है. यह नियम सभी टू व्हीलर और थ्री व्हीलर, चालक सहित 07 सीटों पर चलने वाले मोटर यान चालक सहित 08 से 12 सीटों वाले यान, समस्त मालयान एवं समस्त यात्री यानों पर लागू होगा. हालांकि यह नियम नगरीय निकायों की अधिकारिता वाले क्षेत्र में लागू नहीं होगा.
एआरटीओ संजय झा ने बताया कि नियमों की जानकारी लोगों को हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार कराया जाएगा.
यह होंगे स्पीड के नियम
नए नियम के अनुसार अब जसोदा-कुसुमखोर मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
संयोगिता मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
मानीमऊ-नेरा मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
फगुहा भट्टा-लोहामढ-मतौली मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
राष्ट्रीय राजमार्ग-91 से प्रतापपुर-सियरमऊ-अनौगी मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
सौरिख, नादेमऊ, तिर्वा, ठठिया-मकनपुर मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
खिरिया से नादेमऊ, हसेरन, सुखसेनपुर मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
तिर्वा से सरैया, इन्दरगढ़, गुनहा पुल होते हुए पल्यौरा तक मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
ठठिया से खैरनगर मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
तिर्वा-खैरनगर-औसेर-हमीरपुर मार्ग पर 30 कि.मी. प्रति घण्टा.
फतेहगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
छिबरामऊ-सौरिख-विधूना मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
फतेहगढ़, गुरसहायगंज मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में टू एवं थ्री व्हीलर हेतु 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
07 सीटों पर चलने वाले मोटर यान हेतु 100 कि.मी. प्रति घण्टा. 12 सीटों तक वाले मोटर यान हेतु 80 कि.मी. प्रति घण्टा.
समस्त मालयान व यात्री यानो की स्पीड
मानीमऊ-जलालपुर यात्री यानों हेतु 80 कि.मी. प्रति घण्टा.
पनवारा-जलालाबाद-गुरसहायगंज वाईपास-खुदागंज मार्ग पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
कन्नौज हरदोई मोड़ से मेहंदीघाट गंगापुल तक 40 कि.मी. प्रति घण्टा.
पाल चैराहा से तिर्वा रोड पर 40 कि.मी. प्रति घण्टा की गति सीमाएं निर्धारित की गई हैं.
एआरटीओ की पहल के बाद जिले में होने वाले सड़क हादसों के साथ ओवर स्पीडिंग पर लगाम भी लगेगी.