ETV Bharat / state

कन्नौज: महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कन्नौज जिले के पूर्वी छोर पर स्थित बाबा गौरीशंकर मंदिर का महाशिवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रशासनिक अफसरों के साथ का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सारे इन्तिजाम दुरुस्त हैं.

etv bharat
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:00 AM IST

कन्नौज: जिले में देर रात महाशिवरात्रि के मद्देनजर इत्र नगरी की सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शनार्थियों के इंतजाम को लेकर जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. यहां मंदिर समिति तैयारियों में जुटा हुआ है और बाबा के भव्य श्रृंगार के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

शिवरात्रि पर होने वाली भक्तों की भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मंदिर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

कन्नौज के पूर्वी छोर पर स्थित बाबा गौरीशंकर मंदिर को पौराणिक भाषा में गौरी पीठ भी कहा जाता है. लोकोक्ति है कि जहां-जहां माता सती के शव के अंग गिरे थे वहां-वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई थी. उसी क्रम में कान्यकुब्ज (कन्नौज) क्षेत्र में मां गौरी के अंग गिरने से यह स्थान भी शक्तिपीठ में शुमार किया जाता है.

इस मंदिर में महाशिवरात्रि में हजारों श्रद्धालु सुबह से शाम तक बाबा के दर्शन करने आते हैं. गौरीशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि पर अद्भुत श्रंगार किया जाता है, जिसे देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्कि दूरस्थ जनपदों से भी लोग यहां आते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सारे इन्तजाम दुरुस्त हैं.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर चला बुलडोजर, तोड़ी गई दीवार

कन्नौज: जिले में देर रात महाशिवरात्रि के मद्देनजर इत्र नगरी की सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शनार्थियों के इंतजाम को लेकर जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. यहां मंदिर समिति तैयारियों में जुटा हुआ है और बाबा के भव्य श्रृंगार के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

शिवरात्रि पर होने वाली भक्तों की भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मंदिर का निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

कन्नौज के पूर्वी छोर पर स्थित बाबा गौरीशंकर मंदिर को पौराणिक भाषा में गौरी पीठ भी कहा जाता है. लोकोक्ति है कि जहां-जहां माता सती के शव के अंग गिरे थे वहां-वहां शक्तिपीठों की स्थापना हुई थी. उसी क्रम में कान्यकुब्ज (कन्नौज) क्षेत्र में मां गौरी के अंग गिरने से यह स्थान भी शक्तिपीठ में शुमार किया जाता है.

इस मंदिर में महाशिवरात्रि में हजारों श्रद्धालु सुबह से शाम तक बाबा के दर्शन करने आते हैं. गौरीशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि पर अद्भुत श्रंगार किया जाता है, जिसे देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्कि दूरस्थ जनपदों से भी लोग यहां आते हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सारे इन्तजाम दुरुस्त हैं.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर चला बुलडोजर, तोड़ी गई दीवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.