कन्नौज: अभी हाल ही में हुई एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल से पूरे देश में हलचल मच गयी थी. जिसके बाद मामला शांत होने पर एम्बुलेंसकर्मी पुन: काम पर वापस गए थे, लेकिन अब फिर से एम्बुलेंस कर्मियों की समस्या बढ़ रही है. जिसको लेकर एक बार फिर एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की है.
- वेतन ना मिलने से नाराज कर्मियों ने हड़ताल कर नारेबाजी की है.
- 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.
- लगातार एम्बुलेंस कर्मियों को एक के बाद एक संकट की घड़ी से गुजरना पड़ रहा है.
- अब वह 10 तारीख तक का अल्टीमेटम देते हुए वेतन की मांग कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फिर से हड़ताल पर बैठेंगे.
स्वास्थ्य केन्द्र पर काम-काज ठप्प
कन्नौज के हसेरन स्वास्थ्य केन्द्र पर एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल करते हुए काम-काज ठप्प कर दिया है. सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने अस्पताल परिसर में गाड़िया खड़ी करते हुए नारेबाजी की है. उनकी मांग है कि उनका वेतन समय पर दिया जाये. पिछले दो महीने से लगातार उनका वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे आर्थिक संकट से जूझ रहे एम्बुलेंस कर्मियों ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है.
हाथों पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
कन्नौज के कस्बा हसेरन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 और 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. हाथों में काली पट्टी बांधकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो एंबुलेंस कर्मचारी फिर से हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वेतन समय से नहीं आ रहा है, इस वजह से हम लोगों ने हड़ताल कर रखी है. जब तक वेतन समय से नहीं आयेगा हम लोग इसी तरह से यह हड़ताल जारी रखेंगे. 10 तारीख तक ऐसे ही चलता रहेगा. यदि 10 तारीख तक हम लोगों का वेतन नहीं मिला तो हम लोग 11 तारीख से पूरे उत्तर प्रदेश में चक्का जाम कर देंगे.