कन्नौजः चकबंदी अधिकारी न्यायालय में जमीन का मुकदमा दायर होने के बावजूद ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी जबरन विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं. पीड़ित जमीन मालिक कार्य रुकवाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया. पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्य को बंद कराए जाने की मांग की है.
सोमवार को छिबरामऊ ब्लॉक क्षेत्र के मिश्राबाद गांव निवासी एक व्यक्ति अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा. पीड़ित अपनी जमीन पर कार्य बंद कराए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. काफी समझाने के बाद पीड़ित ने धरना खत्म किया. पीड़ित ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के बाहर बने स्कूल के पास उसकी जमीन पड़ी है. जब वह छोटा था तब चकबंदी के दौरान उसकी जमीन स्कूल की भूमि में शामिल कर दी गई.
पीड़ित ने बताया कि जानकारी होने पर चकबंदी अधिकारी न्यायालय छिबरामऊ में 2017 में मुकदमा दायर कर दिया. इसके बाद न्यायालय ने चकबंदी अधिकारी को जल्द से जल्द वाद निस्तारित करने के निर्देश दिए, लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी उसकी विवादित जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे हैं.