ETV Bharat / state

कन्नौज: खुशियों की दीपावली पर न लगे ग्रहण, प्रशासन हुआ अलर्ट - दिवाली पर प्रशासन अलर्ट

कन्नौज जिले में प्रशासन ने देर रात सभी दुकानदारों को आदेश जारी करते हुए पटाखा चलाये जाने का एक समय निश्चित कर दिया है. इसके लिए सभी दुकानों पर आतिशबाजी का समय रात 8 से 10 बजे निर्धारित, लिखी हुई तख्ती टंगवा दी.

कन्नौज प्रशासन हुआ एलर्ट 8 से 10 के बीच में ही छुटायें आतिशबाजी
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 7:43 PM IST

कन्नौज: जिले में आगरा में पटाखा बाजार में हुई घटना से प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं और इसके साथ ही पटाखा छुटाने का एक समय भी निश्चित किया गया है. दुकानों में एक तख्ती भी टांगी गई है. जिसमें साफ लिखा है कि पटाखा छुटाने का समय 8 से 10 है.

पटाखा बजाने का समय किया गया तय
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में सुल्तानपुरा स्थित पटाखा बाजार में शनिवार शाम को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई थी. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में एक के बाद एक लगभग 11 दुकानें आग की चपेट में आ गईं.

कन्नौज प्रशासन हुआ एलर्ट 8 से 10 के बीच में ही छुटायें आतिशबाजी

इस हादसे के बाद कन्नौज जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया और देर रात सभी दुकानदारों को आदेश जारी करते हुए पटाखा जलाने का एक समय निश्चित करते हुए सभी दुकानों पर निश्चित समय लिखी हुई तख्ती टंगवा दी.

दीपावली खुशी का त्योहार है और इसमें पटाखे की जो विक्रय की व्यवस्था है उसमें लाइसेन्स निर्गत किए जाते हैं. इसमें दो चार दिन पहले ही यह लाइसेन्स निर्गत किए जाते हैं और पटाखों के विक्रय के लिए भी सुरक्षित स्थान चयनित किए जाते हैं. इसमें जो भी लाइसेन्स निर्गत किए हैं. उसमें इनस्योर कराएंगे कि उचित स्थान है उसमें कायदे से दुकान लगाई जाए ताकि आम जनता को दुर्घटना की दशा में नुकसान न हो.
- अमरेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

कन्नौज: जिले में आगरा में पटाखा बाजार में हुई घटना से प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं और इसके साथ ही पटाखा छुटाने का एक समय भी निश्चित किया गया है. दुकानों में एक तख्ती भी टांगी गई है. जिसमें साफ लिखा है कि पटाखा छुटाने का समय 8 से 10 है.

पटाखा बजाने का समय किया गया तय
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में सुल्तानपुरा स्थित पटाखा बाजार में शनिवार शाम को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई थी. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में एक के बाद एक लगभग 11 दुकानें आग की चपेट में आ गईं.

कन्नौज प्रशासन हुआ एलर्ट 8 से 10 के बीच में ही छुटायें आतिशबाजी

इस हादसे के बाद कन्नौज जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया और देर रात सभी दुकानदारों को आदेश जारी करते हुए पटाखा जलाने का एक समय निश्चित करते हुए सभी दुकानों पर निश्चित समय लिखी हुई तख्ती टंगवा दी.

दीपावली खुशी का त्योहार है और इसमें पटाखे की जो विक्रय की व्यवस्था है उसमें लाइसेन्स निर्गत किए जाते हैं. इसमें दो चार दिन पहले ही यह लाइसेन्स निर्गत किए जाते हैं और पटाखों के विक्रय के लिए भी सुरक्षित स्थान चयनित किए जाते हैं. इसमें जो भी लाइसेन्स निर्गत किए हैं. उसमें इनस्योर कराएंगे कि उचित स्थान है उसमें कायदे से दुकान लगाई जाए ताकि आम जनता को दुर्घटना की दशा में नुकसान न हो.
- अमरेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

Intro:आगरा में घटना के बाद कन्नौज प्रशासन हुआ एलर्ट: 8 से 10 के बीच में ही छुटायें आतिशबाजी, सावधानी का रखें विशेष ध्यान
.....................................
आगरा में हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन पटाखा बिक्री की दुकानों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है और इसके साथ ही पटाखा छुटाने का एक समय भी निश्चित किया गया है। जिसको लेकर पटाखा दुकानों पर एक तख्ती भी लिखकर टांग दी गयी है। जिसमें साफ लिखा है कि पटाखा छुटाने का समय 8 से 10 प्रशासन के आदेश से किया गया है। आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।

Body:आगरा के थाना सदर क्षेत्र में सुल्तानपुरा स्थित पटाखा बाजार में शनिवार शाम को एक जलता हुआ पटाखा दुकान में रखे पटाखों में गिरने की वजह से भीषण आग लग गई थी। जिससे एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसमे एक के बाद एक 11 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। इस हादसे के बाद कन्नौज जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया और देर रात सभी दुकानदारों को आदेश जारी करते हुए पटाखा चलाये जाने का एक समय निश्चित करते हुए सभी दुकानों पर निश्चित समय लिखी हुई तख्ती टंगवा दी।

Conclusion:पुलिस प्रशासन पटाखा की दुकानों पर भी निगरानी रखे हुए है, जिसके लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह कि दीपावली खुशी का त्योहार है और इसमें पटाखे की जो विक्रय की व्यवस्था है उसमें लाइसेन्स निर्गत किये जाते है। इसमें दो चार दिन पहले ही यह लाइसेन्स निर्गत किये जाते है और पटाखों के विक्रय के लिए भी सुरक्षित स्थान चयनित किये जाते है। इसमें जो भी लाइसेन्स निर्गत किये है तो उसमें इनस्योर करायेंगे कि उचित स्थान है उसमें कायदे से दुकान लगायी जाये ताकि आम जनता को दुर्घटना की दशा में नुकसान न हो।

बाइट - चन्दन वाजपेई - पटाखा विक्रेता कन्नौज
बाइट - अमरेन्द्र प्रसाद - पुलिस अधीक्षक कन्नौज
............................
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.