कन्नौजः जिले में एडीएम और एएसपी ने अस्थाई जेल बनाए जाने के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे के संचालन के संबंध में जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज रिकार्डिंग व्यवस्था की भी जांच की. उन्होंने केन्द्र पर आवागमन हेतु मात्र एक ही मार्ग सुनिश्चित कर अन्य सभी सम्भावित निकासों को पूर्णतयः सील करने के निर्देश दिए.
जेल अधीक्षक को दिए निर्देश
बुधवार को अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ संयुक्त रूप से अस्थाई जेल हेतु चयनित स्थल सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थल पर समस्त संभावित निकासी सील करने और एक कमरे को महिलाओं हेतु आरक्षित रखने के निर्देश दिए. उन्होनें जेल अधीक्षक को बाहरी सुरक्षा के लिए पीएसी व अन्य पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए.
व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश
एडीएम और एसपी ने केन्द्र पर बिजली, गद्दे, भोजन, आदि की व्यवस्था करने के लिए जेल अधीक्षक को संबंधित वेण्डर से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए. स्कूल प्रबंधक ने बताया कि, केन्द्र पर 5 कमरे व्यवस्थित किए जा चुके हैं, जिसमें 50 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखते हुए सुरक्षित रखा जा सकता है. केन्द्र के चारों तरफ 12 फीट की बाउण्ड्री भी है.