कन्नौज: देशभर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. ऐसे में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने और धारा 144 का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिलें में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जो लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर सलाखों के पीछे हैं.
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर की गई कार्रवाई
जिले में बाहर से आए हुए लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था कराई गई है. वहीं जिले में 13 दिन के लॉकडाउन के दौरान अब तक कुल 150 लोगों के खिलाफ 19 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं कुल 25 वाहन भी सीज किए जा चुके हैं और साथ ही 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
सभी आश्रय स्थलों पर जरूरत के सभी सामान उपलब्ध हैं. लोगों को उन्हीं आश्रय स्थलों पर रहना होगा. जो भी खामियां मिल रहीं हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जा रहा है.
-राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी