कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर बरूआ सबलपुर गांव की मोड़ पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चार मासूमों समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टेंपो में सवार होकर सभी लोग अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव से कुछ लोग टेंपो में सवार होकर प्रेमपुर कस्बा स्थित रिश्तेदारी में घूमने जा रहे थे. जैसे ही टेंपो एनएच-91 पर बरुआ सबलपुर गांव की मोड़ पर पहुंचा. तभी बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को टेंपो से बाहर निकाला. हादसे में फर्रुखाबाद जनपद के महरूपुर गांव निवासी कप्तान सिंह (27), आरब (3), अरमान (2), 23 मुस्कान (23) ,रोशनी देवी (45), कुंवरपुर बनवारी गांव निवासी आयुष (7), टेंपो चालक वरुण (22), आर्यन (9) व मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के नगला निवासी शिवानी (24) पत्नी सचिन गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को गंभीर हालत में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के मानक नगर में पटाखे से लगी आग, दो गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट