ETV Bharat / state

कन्नौज: कार अनियंत्रित होने से तीन घायल, एक की हालत नाजुक - मैनपुरी दवा लेने जा रहे कार सवार घायल

कन्नौज से मैनपुरी दवा लेने जा रहे कार सवार तीन लोगों ने अनियंत्रित ई-रिक्शा को को देखकर इनकी कार से संतुलन खो गया और कार सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी. जिससे कार सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये.

खड्ड में गिरी कार.
खड्ड में गिरी कार.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:53 AM IST

कन्नौज: बुधवार को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर निवासी छ्दि्दी गुप्ता अपने पिता आशीष कुमार गुप्ता और दोस्त जय दुबे के साथ अपनी कार से दवा लेने के लिए मैनपुरी जा रहे थे. तभी घिलोई गांव के पास जीटी रोड पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ई-रिक्शे को देखकर इनकी कार अनियंत्रित हो गयी और कार सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी. खड्ड में गिरते ही कार पलट गई, जिससे कार सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये.

etv bhatat
घायलों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान घायल आशीष गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उनको सैफई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है.

etv bhatat
खड्ड में गिरी कार.
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हमको एक अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में गिर जाने की सूचना मिली थी, जिससे हमलोग मौके पर पहुंचे और फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है, जैसा होगा इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

कन्नौज: बुधवार को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर निवासी छ्दि्दी गुप्ता अपने पिता आशीष कुमार गुप्ता और दोस्त जय दुबे के साथ अपनी कार से दवा लेने के लिए मैनपुरी जा रहे थे. तभी घिलोई गांव के पास जीटी रोड पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ई-रिक्शे को देखकर इनकी कार अनियंत्रित हो गयी और कार सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी. खड्ड में गिरते ही कार पलट गई, जिससे कार सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये.

etv bhatat
घायलों को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान घायल आशीष गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उनको सैफई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है.

etv bhatat
खड्ड में गिरी कार.
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हमको एक अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में गिर जाने की सूचना मिली थी, जिससे हमलोग मौके पर पहुंचे और फिर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. आगे की कार्रवाई की जा रही है, जैसा होगा इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.