कन्नौज: बुधवार को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर निवासी छ्दि्दी गुप्ता अपने पिता आशीष कुमार गुप्ता और दोस्त जय दुबे के साथ अपनी कार से दवा लेने के लिए मैनपुरी जा रहे थे. तभी घिलोई गांव के पास जीटी रोड पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ई-रिक्शे को देखकर इनकी कार अनियंत्रित हो गयी और कार सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी. खड्ड में गिरते ही कार पलट गई, जिससे कार सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान घायल आशीष गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उनको सैफई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है.