ETV Bharat / state

मुरादनगर हादसे को लेकर आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन - कन्नौज समाचार

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम यादव की अगुवाई में कई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इसमें मांग की गई है कि गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बा स्थित श्मशान घाट के आश्रय स्थल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए.

Breaking News
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:04 PM IST

कन्नौज: गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बे में श्मशान घाट की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे को लेकर आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आप ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों सजा दिलाए जाने की मांग की है. आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इसमें उन्होंने मांग की है कि मामले में दोषी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को एक एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की.

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इसमें मांग की गई है कि गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बा स्थित श्मशान घाट के आश्रय स्थल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए. साथ ही प्रकरण की सीबीआई और हाई कोर्ट द्वारा निगरानी की जाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए. वहीं इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हादसे में मारे गए लोगों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही घायलों को इलाज के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.

बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है. वैश्विक महामारी कोरोना तक में सरकार ने ऑक्सीमीटर की खरीद में भारी घोटाला कर आपदा को अवसर में तब्दील कर सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया था. प्रदेश में तो तमाम नवजात बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ देते है. क्योंकि सप्लाई में कमीशन का खेल होता है.

कन्नौज: गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बे में श्मशान घाट की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे को लेकर आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. आप ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों सजा दिलाए जाने की मांग की है. आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इसमें उन्होंने मांग की है कि मामले में दोषी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को एक एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की.

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा. इसमें मांग की गई है कि गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बा स्थित श्मशान घाट के आश्रय स्थल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए. साथ ही प्रकरण की सीबीआई और हाई कोर्ट द्वारा निगरानी की जाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए. वहीं इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हादसे में मारे गए लोगों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही घायलों को इलाज के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.

बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है. वैश्विक महामारी कोरोना तक में सरकार ने ऑक्सीमीटर की खरीद में भारी घोटाला कर आपदा को अवसर में तब्दील कर सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया था. प्रदेश में तो तमाम नवजात बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ देते है. क्योंकि सप्लाई में कमीशन का खेल होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.