कन्नौज: जिले के ईशन नदी में शनिवार को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त कराई. बताया जा रहा है कि युवक एक हफ्ते से लापता था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. वहीं मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
नदी में तैरता मिला युवक का शव
जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतौरा निवासी तौफीक का शव ढिलौरी गांव स्थित ईशन नदी में तैरता हुआ पाया गया. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. छानबीन में पता चला कि मृत युवक एक फरवरी से घर से लापता था.
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
युवक के लापता की खबर परिजनों ने 4 फरवरी को पुलिस को दी. काफी खोजबीन के बाद शनिवार को नदी में तैरता हुआ युवक का शव पाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृत युवक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: खून से लथपथ घर में मिला छात्र, अस्पताल में हुई मौत
सतौरा गांव निवासी तौफीक नाम के युवक का शव नदी से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि युवक को दौरा आता था और यह शिकार भी खेलने जाता था. बीती एक फरवरी को युवक शिकार पर गया था तभी से लापता है.
-त्रिभुवन सिंह वर्मा, तिर्वा कोतवाल